'नाटू-नाटू' की तर्ज पर 'लूटो-लूटो', पीएम मोदी और गौतम अडानी पर कांग्रेस ने ऐसे साधा निशाना

By शिवेंद्र कुमार राय | Published: March 13, 2023 03:10 PM2023-03-13T15:10:55+5:302023-03-13T15:13:09+5:30

कांग्रेस ने फिल्म आरआरआर के गाने 'नाटू-नाटू' की तर्ज पर लूटो-लूटो का पोस्टर जारी किया है। पोस्टर में रामचरण और जूनियर एनटीआर की जगह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उद्योगपति गौतम अडानी को दिखाया गया है।

On the lines of 'Natu-Natu', 'Loo-Luto', this is how Congress targeted PM Modi and Gautam Adani | 'नाटू-नाटू' की तर्ज पर 'लूटो-लूटो', पीएम मोदी और गौतम अडानी पर कांग्रेस ने ऐसे साधा निशाना

कांग्रेस ने जारी किया गौतम अडानी और पीएम मोदी का पोस्टर

Highlightsकांग्रेस ने जारी किया गौतम अडानी और पीएम मोदी का पोस्टर'नाटू-नाटू' की तर्ज पर लूटो-लूटो का पोस्टर जारी कियारामचरण और जूनियर एनटीआर की जगह पीएम मोदी और गौतम अडानी को दिखाया

नई दिल्ली: ऑस्कर 2023 में फिल्म आरआरआर के गाने 'नाटू-नाटू' ने इतिहास रचते हुए 'बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग' का खिताब अपने नाम किया। अब कांग्रेस ने इस गाने के बोल 'नाटू-नाटू' की तर्ज पर लूटो-लूटो का पोस्टर जारी किया है। पोस्टर में रामचरण और जूनियर एनटीआर की जगह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उद्योगपति गौतम अडानी को दिखाया गया है। 

बता दें कि ऑस्कर 2023 में ब्लॉकबस्टर भारतीय फिल्म आरआरआर के गाने 'नाटू-नाटू' ने  'बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग' की कैटेगरी में  टेल इट लाइक ए वूमेन के अपलॉज, टॉप गन: मैवरिक के होल्ड माई हैंड, ब्लैक पैंथर: वकांडा फॉरएवर के लिफ्ट माई अप और एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस के दिस इज ए लाइफ जैसे गानों को पीछे छोड़ते हुए खिताब अपने नाम किया।

अब कांग्रेस के पोस्टर जारी करने के बाद भाजपा और मुख्य विपक्षी दल में एक बार फिर टकराव बढ़ने की संभावना है। दरअसल भाजपा जहां राहुल गांधी के लंदन में दिए गए बयान पर हमलावर है, वहीं कांग्रेस अडानी मुद्दे को लेकर आक्रामक है। इसी कारण आज सदन में भी जमकर हंगामा हुआ।

संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण आज से शुरू हुआ। पहले दिन जहां भाजपा ने राहुल गांधी के लंदन में दिए गए बयानों को मुद्दा बनाते हुए कांग्रेस को घेरा, वहीं विपक्ष ने अदाणी पर हिंडनबर्ग रिपोर्ट का मामला उठाया। 

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने राहुल के बयान को लेकर जारी विवाद को ओछी राजनीति करार दिया। वहीं राज्यसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सदन के बाहर कहा कि भाजपा के लोग खुद यहां लोकतंत्र को कुचल रहे हैं और हर एजेंसी का गलत उपयोग कर रहे हैं।

इससे पहले केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा में भाजपा के नेता पीयूष गोयल ने भी राहुल गांधी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, "राहुल गांधी ने विदेशी जमीन पर भारतवासियों और सदन का अपमान किया है। भारत में वाक स्वतंत्रता है और संसद में सभी अपनी बात रखते हैं। उन्हें भारत के ऊपर इस प्रकार की टिप्पणी करने का कोई अधिकार नहीं है। उन्हें सदन में आकर माफी मांगनी चाहिए।" हंगामे के बाद लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गई है।

Web Title: On the lines of 'Natu-Natu', 'Loo-Luto', this is how Congress targeted PM Modi and Gautam Adani

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे