सत्र के आखिरी दिन तेज प्रताप पहुंचे विधानसभा, तलाक के मुद्दे पर हैं अब भी अडिग

By एस पी सिन्हा | Published: November 30, 2018 11:35 PM2018-11-30T23:35:36+5:302018-12-01T05:43:17+5:30

तेज प्रताप सदन के पांचवें और अंतिम दिन की कार्यवाही में शामिल होने सदन पहुंचे हैं. पिछले चार दिनों की कार्यवाही में सदन हंगामे भरा रहा है. कार्यवाही के दौरान विपक्ष ने सीबीआई पर दबाव को लेकर सरकार को घेरा है. शीत कालीन सत्र में पहली बार पहुंचे तेजप्रताप यादव ने राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला.

On the last day of the session, the rushed to the Assembly, reached the Assembly, are still on the issue of divorce | सत्र के आखिरी दिन तेज प्रताप पहुंचे विधानसभा, तलाक के मुद्दे पर हैं अब भी अडिग

सत्र के आखिरी दिन तेज प्रताप पहुंचे विधानसभा, तलाक के मुद्दे पर हैं अब भी अडिग

30 नवंबर बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र की कार्यवाही से अब तक दूर रहे राजद नेता व पार्टी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव धोती कुर्ता पहने आज विधानसभा पहुंचे. अपनी तलाक अर्जी की सुनवाई के लिए तेज गुरु वार को पटना पहुंचे थे और इसके पहले वह पटना से बाहर ही थे.

तेज प्रताप सदन के पांचवें और अंतिम दिन की कार्यवाही में शामिल होने सदन पहुंचे हैं. पिछले चार दिनों की कार्यवाही में सदन हंगामे भरा रहा है. कार्यवाही के दौरान विपक्ष ने सीबीआई पर दबाव को लेकर सरकार को घेरा है. शीत कालीन सत्र में पहली बार पहुंचे तेजप्रताप यादव ने राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला.

उन्होंने कहा, बिहार में बवाल मचा हुआ है. उनकी पार्टी के लोग जनता के सवालों को उठा रहे हैं., साथ ही सरकार की खामियों को उजागर कर रहे हैं. सरकार मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड के दोषियों को बचाने का काम कर रही है. पटना में रहते हुए घर नहीं गए तेज प्रताप ने कहा है, मैं किसी के दबाव में आए बिना अपनी लड़ाई खुद लडू़ंगा और तलाक की अर्जी किसी हालत में वापस नहीं लूंगा.

परिवार के लोग तलाक की वजह से उनसे बहुत नाराज हैं. शायद यही वजह है कि तेजप्रताप पटना में ही रह रहे हैं, अपने ठिकाने बदल रहे हैं, लेकिन बुधवार से अबतक घर नहीं पहुंचे हैं. तेजप्रताप ने पटना के होटलों और अपने साथियों के घर पर रात गुजारी. फिर कोर्ट से निकलकर सीधे अपने एक दोस्त के घर चले गए.

अब कोर्ट ने तेजप्रताप की अर्जी पर ऐश्वर्या को नोटिस जारी करते हुए नए वर्ष में 8 जनवरी को अगली सुनवाई मुकर्रर भी कर दी है. ऐसे में देखना है कि ऐश्वर्या का परिवार 8 जनवरी को क्या रुख अपनाता है.

Web Title: On the last day of the session, the rushed to the Assembly, reached the Assembly, are still on the issue of divorce

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे