हाथरस व बलरामपुर गैंगरेप की घटना पर राहुल बोले- भाजपा का नारा ‘बेटी बचाओ’ नहीं, 'तथ्य छुपाओ, सत्ता बचाओ' है

By अनुराग आनंद | Published: October 1, 2020 10:43 AM2020-10-01T10:43:37+5:302020-10-01T10:43:37+5:30

कांग्रेस नेता राहुल गांधी व प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश जाकर पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर सकते हैं।

On the incident of Hathras and Balrampur gangrape, Rahul Gandhi said - BJP's slogan is 'Beti Bachao', 'hide facts, save power' | हाथरस व बलरामपुर गैंगरेप की घटना पर राहुल बोले- भाजपा का नारा ‘बेटी बचाओ’ नहीं, 'तथ्य छुपाओ, सत्ता बचाओ' है

राहुल गांधी (फाइल फोटो)

Highlightsबलरामपुर में भी गैंगरेप के बाद लड़की को किया बुरी तरह से जख्मी, अस्पताल जाने के दौरान हुई मौत।देश भर में हाथरस की घटना के बाद लोगों में गुस्सा, पीड़िता की मौत के बाद लोग मांग रहे हैं न्याय।हाथरस मामले में विपक्ष की सक्रियता को देखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक एसआईटी टीम गठित की है।

नई दिल्ली:उत्तर प्रदेश में एक के बाद एक रेप व गैंगरेप की घटना सामने आने के बाद अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर हमलावर हैं। राहुल गांधी ने ट्वीट कर योगी आदित्यनाथ सरकार पर सवाल खड़ा किया है। 

राहुल गांधी ने कहा है कि UP के जंगलराज में बेटियों पर ज़ुल्म और सरकार की सीनाज़ोरी जारी है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कभी जीते-जी सम्मान नहीं दिया और अंतिम संस्कार की गरिमा भी छीन ली। राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा का नारा ‘बेटी बचाओ’ नहीं, ‘तथ्य छुपाओ, सत्ता बचाओ’ है।

इसके अलावा, बता दें कि खबर आ रही है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी व प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश जाकर पीड़ित परिवारों से मिल सकते हैं। इस बारे में हाथरस के डीएम ने कहा है कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी अभी नहीं है। ऐसे में राहुल व प्रियंका गांधी के दौरा को लेकर जैसे ही कोई अपडेट आती है। तुरंत जानकारी आपको दी जाएगी। 

हाथरस की घटना पर राज्य सरकार ने मामले को एसआईटी को सौंप दी है-

इसके साथ ही हाथरस सामूहिक बलात्कार मामले में अपडेट यह है कि यूपी सरकार ने मामले की जांच एसआईटी को सौंप दी है। लेकिन योगी सरकार पर गंभीर आरोप लर रहे हैं। लड़की के मां-बाप ने कहा कि हमें इंसाफ चाहिए। दोषियों को फांसी दी जाए।

इस बीच हाथरस गैंगरेप मामले पर प्रशांत कुमार, एडीजी ( लॉ एंड ऑर्डर ) ने कहा कि कल सुबह पीड़िता की मृत्यु हो गई थी और देर रात पोस्टमार्टम के बाद जब शव पहुंचा तो परिवार वालों की सहमति से और उनकी उपस्थिति में अंतिम संस्कार कराया गया था।

कुछ महिलाओं द्वारा आरोप लगाए गए हैं, परन्तु सत्य यही है कि उनकी उपस्थित से और सहमति से (अंतिम संस्कार) कराया गया था। शांति व्यवस्था के लिए वहां पुलिस उपस्थित थी। डेड बॉडी भी खराब हो रही थी, इसलिए घर के लोगों ने सहमति जताई थी कि रात को ही कर देना उचित होगा। 

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में भी हाथरस के तरह ही गैंगरेप की घटना-

उत्तर प्रदेश के हाथरस में दलित युवती की मौत का मामला अभी थमा भी नहीं था। दिल्ली से लेकर लखनऊ व देश के दूसरे हिस्सों में हाथरस कांड के खिलाफ लोग सड़क पर उतर कर योगी आदित्यनाथ सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। इसी बीच उत्तर प्रदेश के बलरामपुर से एक और दर्दनाक घटना सामने आ रही है। 

मिल रही जानकारी के मुताबिक, बलरामपुर जिले में अनुसूचित जाति की एक महिला के साथ दो युवकों ने दुष्कर्म किया और अस्पताल ले जाते समय पीड़िता की मौत हो गई। बलरामपुर के पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा ने कहा कि घटना जिले के गैसड़ी क्षेत्र में हुई जहां 22 वर्षीय दलित लड़की एक निजी कंपनी में काम करती थी।

मंगलवार की शाम जब वह समय पर घर नहीं पहुंची तब उसके माता पिता ने उसकी तलाश शुरू की। पुलिस ने कहा कि लड़की के माता- पिता ने बताया कि लड़की बाद में एक ऑटो रिक्शा से घर पहुंची। वर्मा ने कहा कि लड़की की हालत गंभीर थी और उसके माता पिता उसे अस्पताल ले जाने लगे लेकिन रास्ते में लड़की की मौत हो गई।

Web Title: On the incident of Hathras and Balrampur gangrape, Rahul Gandhi said - BJP's slogan is 'Beti Bachao', 'hide facts, save power'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे