पंजाब कांग्रेस में कलह पर वेणुगोपाल ने कहा: आलाकमान इस पर संज्ञान लेगा

By भाषा | Updated: May 21, 2021 20:15 IST2021-05-21T20:15:07+5:302021-05-21T20:15:07+5:30

On the discord in the Punjab Congress, Venugopal said: The high command will take cognizance of this. | पंजाब कांग्रेस में कलह पर वेणुगोपाल ने कहा: आलाकमान इस पर संज्ञान लेगा

पंजाब कांग्रेस में कलह पर वेणुगोपाल ने कहा: आलाकमान इस पर संज्ञान लेगा

नयी दिल्ली, 21 मई कांग्रेस की पंजाब इकाई में चल रही अंतर्कलह के बीच पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने शुक्रवार को कहा कि पार्टी राज्य के घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए है और इस पर संज्ञान लेगी।

उन्होंने यह भी कहा कि यह संगठनात्मक मुद्दा है और कांग्रेस आलाकमान इन घटनाक्रम से अवगत है।

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और राज्य के पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के बीच छिड़ी बयानबाजी के बारे में पूछे जाने पर वेणुगोपाल ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह संगठन से जुड़ा मुद्दा है। निश्चित तौर पर हम पंजाब के हालात पर नजर बनाए हुए हैं और पार्टी आलाकमान इस पर संज्ञान लेगा।’’

उन्होंने कहा कि वह फिलहाल इस विषय पर ज्यादा नहीं बोलेंगे।

पंजाब प्रदेश कांग्रेस के विभिन्न गुटों के बीच मतभेदों को दूर करने के लिए समिति गठित किए जाने के बारे में पूछने पर वेणुगोपाल ने कहा, ‘‘मैं इससे अवगत नहीं हूं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: On the discord in the Punjab Congress, Venugopal said: The high command will take cognizance of this.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे