बिहार: तेजस्वी यादव के बहाने उपेंद्र कुशवाहा ने सीएम नीतीश कुमार और उनके पुत्र को लेकर उठाया यह सवाल, कही यह बात

By एस पी सिन्हा | Published: January 27, 2023 05:30 PM2023-01-27T17:30:47+5:302023-01-27T17:39:47+5:30

उपेंद्र कुशवाहा की अगर माने तो विधानसभा में हुई इस घटना के बाद नीतीश जी बेहद दुखी थे। ऐसे में उन्होंने कॉल करके के कहा कि अब वह कितने दिन यह सब संभाल पाएंगे, आप ही आकर इसे संभालिए। यही नहीं उपेंद्र कुशवाहा ने यह भी बोला है कि मैं खुद से नहीं आया था, आपने बुलाया तो आया था।

On pretext Tejashwi Yadav Upendra Kushwaha raised this question about Bihar CM Nitish Kumar and his son | बिहार: तेजस्वी यादव के बहाने उपेंद्र कुशवाहा ने सीएम नीतीश कुमार और उनके पुत्र को लेकर उठाया यह सवाल, कही यह बात

फोटो सोर्स: ANI फाइल फोटो

Highlightsउपेंद्र कुशवाहा ने तेजस्वी यादव के बहाने सीएम नीतीश के पुत्र पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा है कि तेजस्वी यादव द्वारा सीएम के बेटे की बात करने पर नीतीश कुमार असहाय महसूस कर रहे थे। ऐसे में जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष ने यह भी दावा किया है कि वे खुद नहीं आए हैं, सीएम द्वारा उन्हें बुलाया गया है।

पटना: जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के द्वारा प्रेस वार्ता के दौरान नीतीश कुमार और उनके बेटे निशांत के बीच रिश्ते को लेकर तेजस्वी यादव द्वारा कही गई बातों का भी जिक्र भी किया गया है। इस दौरान उन्होंने पार्टी में वापसी से जुड़ी पूरी घटना का जिक्र करते हुए बताया कि 2021 के विधानसभा सत्र का जिक्र किया है। 

मामले में बोलते हुए कुशवाहा ने कहा कि आज जिनको मुख्यमंत्री आगे बढ़ाने की बात करते हैं, उन्होंने (तेजस्वी यादव) विधानसभा सत्र के दौरान निशांत को नीतीश कुमार का बेटा होने पर सवाल उठा दिया था।

मामले में क्या बोले उपेंद्र कुशवाहा 

उपेंद्र कुशवाहा ने उस समय की घटना का जिक्र करते हुए कहा है कि जब तेजस्वी यादव यह बातें कर रहे थे, मुख्यमंत्री उस समय खुद को असहाय महसूस कर रहे थे। लेकिन किसी ने भी उस समय तत्कालिक नेता प्रतिपक्ष की बातों का प्रतिकार नहीं किया था जिसके बाद खुद नीतीश जी को उठकर जवाब देना पड़ा था। 

ऐसे मे उन्होंने आगे कहा कि उस समय भी मैंने सबसे पहले ट्विट करके तेजस्वी यादव की बातों का विरोध किया था क्योंकि नीतीश कुमार के लिए कही गई बातों से मुझे दुख हुआ था। कुशवाहा ने कहा है कि यह विधान सभा के रिकॉर्ड में भी देखा जा सकता है। 

मैं खुद से नहीं आया था, आपके बुलाने पर आया था- उपेंद्र कुशवाहा

कुशवाहा ने यह भी दावा किया है कि इस ट्विट के बाद ही एक अणे मार्ग से नीतीश कुमार ने पहला कॉल भी किया था। रिकॉर्ड उठाकर देख लें, जदयू में शामिल होने को लेकर कभी भी उपेंद्र कुशवाहा ने पहल नहीं की। न मेरे आवास से कभी कॉल गया, खुद नीतीश जी ने कॉल किया था। 

उन्होंने आगे कहा है कि विधानसभा में हुई घटना के बाद नीतीश जी बेहद दुखी थे। उन्होंने कॉल करके के कहा कि अब वह कितने दिन यह सब संभाल पाएंगे, आप ही आकर संभालिए। ऐसे में उपेंद्र कुशवाहा ने यह भी बोला है कि मैं खुद से नहीं आया था, आपने बुलाया तो आया था।
 

Web Title: On pretext Tejashwi Yadav Upendra Kushwaha raised this question about Bihar CM Nitish Kumar and his son

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे