जेफ बोजोस, बिल गेट्स सहित कई दिग्गजों के ट्विटर अकाउंट हैक होने पर ट्विटर ने कहा- हैकरों ने हमारे कर्मचारियों का किया था इस्तेमाल

By प्रिया कुमारी | Published: July 18, 2020 11:03 AM2020-07-18T11:03:02+5:302020-07-18T11:03:02+5:30

बिटकॉइन घोटाले में हुए ट्वटिर अकाउंट हैक मामले में ट्विटर ने सफाई दते हुए कहा है कि ट्विटर के कुछ कर्मचारियों के डेटा का हैकरों ने इस्तेमाल किया था।

On Jeff Bezos, Bill Gates Twitter accounts hacked twitter said Hackers have used our employees data | जेफ बोजोस, बिल गेट्स सहित कई दिग्गजों के ट्विटर अकाउंट हैक होने पर ट्विटर ने कहा- हैकरों ने हमारे कर्मचारियों का किया था इस्तेमाल

बिटकॉइन घोटाले में हुए ट्वटिर अकाउंट हैक मामले में ट्विटर ने सफाई दी है

Highlightsबिटकॉइन घोटाले में हुए ट्वटिर अकाउंट हैक मामले में ट्विटर ने सफाई दी है। ट्विटर ने बताया कि हैकर्स ने ट्विटर के कर्मचारियों के डेटा इस्तेमाल किया था।

हाल ही में बिटकॉइन घोटाले में पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा, माइक्रोशॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स सहित दुनिया के कई दिग्गजों के ट्विटर हैक किए गए थे। इस घटना के बाद ट्विटर ने सफाई देते हुए कहा है कि, हमारा मानना है कि सोशल इंजीनियरिंग के जरिए कुछ ट्विटर के कर्मचारी को निशाना बनाया गया। हैकरो ने ट्विटर के आंतरिक प्रणाली तक पहुंचने के लिए कर्मचारियों के डेटा का इस्तेमाल किया। उन्होंने ट्विटर के टू-फैक्टर सुरक्षा प्रणाली तक पहुंचने के लिए भी उनके डेटा का इस्तेमाल किया था।

ट्विटर ने ये भी कहा है कि अबतक हम केवल यह जानते हैं कि हैकर्स ने 130 ट्विटर अकाउंट को हैक करने के लिए हमार इंटरनल सपोर्ट टीम के पास मौजूद टूल्स का इस्तेमाल किया था। उनमें से 45 अकाउंट्स के लिए हैकर्स पासवर्ड रीसेट और लॉगिन करने के साथ-साथ  ट्वीट भेजने में सक्षम थे। 

जेफ बोजोस, बिल गेट्स सहित कई दिग्गजों का ट्विटर अकाउंट हुआ था हैक

मालूम हो बुधवार को अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा, अमेजन के सीईओ जेफ बोजोस, अरबपति कारोबारी एलन मस्क, माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स जैसे दिग्गजों का ट्विटर अकाउंट हैक लिया गया था। इसे बिटकॉइन स्कैम माना जा रहा है। इनके ट्विटर काउंट्स से $1000 के बदले $2,000 भेजने का नकली ट्वीट किया गया। 

इससे पहले भी कई हस्तियों के उकाउंट हो चुके हैं हैक

यह पहला मौका नहीं है जब ट्विटर अकाउंट हैक किया गया हो। अभी हाल ही में बीजेपी नेता राम माधव, बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर, पुड्डचेरी की राज्यपाल किरन बेदी का भी ट्विटर अकाउंट भी हैक हो गया था। 

अनुपम खेर का ट्विटर अकाउंट 6 फरवरी को हैक हो गया था। उस समय वह लॉस एंजिलिस में थे। उन्होंने खुद जानकारी देते हुए कहा था कि मेरा ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है। मुझे अभी भारत के मित्रों ने कॉल कर बताया है। इस समय मैं लॉस एंजिलिस में हूं। मैंने इसकी सूचना ट्विटर को दे दी है। 

खेर के ट्विटर अकाउंट को हैकर्स ने हैक कर खुद को तुर्की का रहने वाला बताया था। उसने अपने पहले ट्वीट में लिखा था कि आपका अकाउंट तुर्की स्थित साइबर आर्मी आइदिज तिम ने हैक कर लिया है और आपका सारा जरूरी डेटा कैप्चर कर लिया है। वहीं हैकर ने ट्वीट के आखिरी में लिखा था कि 'आई लव पाकिस्तान'।
 

Web Title: On Jeff Bezos, Bill Gates Twitter accounts hacked twitter said Hackers have used our employees data

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे