‘दुर्गापूजा पर महिलाओं को सम्मान, बराबर की भागीदारी वाले समाज के निर्माण का संकल्प लें’

By भाषा | Published: October 13, 2021 01:09 PM2021-10-13T13:09:49+5:302021-10-13T13:09:49+5:30

On Durga Puja, take a pledge to build a society with equal participation, respect to women | ‘दुर्गापूजा पर महिलाओं को सम्मान, बराबर की भागीदारी वाले समाज के निर्माण का संकल्प लें’

‘दुर्गापूजा पर महिलाओं को सम्मान, बराबर की भागीदारी वाले समाज के निर्माण का संकल्प लें’

नयी दिल्ली, 13 अक्टूबर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दुर्गापूजा के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए बुधवार को कहा कि इस त्योहार पर हम ऐसे समाज के निर्माण का संकल्प लें जहां महिलाओं को अधिक सम्मान और बराबर की भागीदारी प्राप्त हो ।

राष्ट्रपति कोविंद ने फेसबुक और ट्विटर पर पोस्ट में कहा, ‘‘ दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर, मैं भारत और विदेश में रह रहे सभी देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ देवी दुर्गा शक्ति का प्रतीक हैं और वे नारी शक्ति का दैवीय रूप भी हैं। दुर्गा पूजा बुराई पर अच्‍छाई की विजय का उत्‍सव है।’’

उन्होंने कहा कि मां दुर्गा के नौ अलग-अलग रूप जीवन के साथ प्रकृति के जुड़ाव को दर्शाते हैं।

कोविंद ने कहा, ‘‘ आइए, इस त्‍योहार के अवसर पर हम एक ऐसे समाज के निर्माण का संकल्‍प करें, जहां समाज में महिलाओं को पहले से अधिक सम्‍मान एवं राष्‍ट्र निर्माण में उन्‍हें बराबर की भागीदारी प्राप्‍त हो।’’

राष्ट्रपति ने कहा कि उनकी कामना है कि हर्षोल्‍लास भरे इस पर्व से देशवासियों के बीच शांति, भाईचारे और एकता की भावना और सशक्‍त हो तथा हम सभी देश की प्रगति के लिए बढ़-चढ़कर काम करते रहें।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: On Durga Puja, take a pledge to build a society with equal participation, respect to women

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे