दिल्ली हिंसा पर हिमाचल प्रदेश के CM जयराम ठाकुर ने कहा-"भारत माता की जय कहने वाले ही देश में रहेंगे"

By अनुराग आनंद | Published: February 26, 2020 06:30 PM2020-02-26T18:30:25+5:302020-02-26T18:30:25+5:30

हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि जो भारत का विरोध करेगा और संवैधानिक व्यवस्था का सम्मान नहीं करेगा ....उसे देश से बाहर करने के बारे में निश्चित ही हमें सोचने की जरूरत है। 

on delhi violence himacha cm jairam thakur say who will chant bharat mata ki jai will stay in india | दिल्ली हिंसा पर हिमाचल प्रदेश के CM जयराम ठाकुर ने कहा-"भारत माता की जय कहने वाले ही देश में रहेंगे"

जयराम ठाकुर (फाइल फोटो)

Highlightsजयराम ठाकुर ने कहा कि विरोध करने वाले सियासत कर देश का माहौल बिगाड़ रहे हैं।जयराम ठाकुर ने कहा कि सीएए का विरोध करने वालों के साथ नरेंद्र मोदी सरकार व गृहमंत्री अमित शाह ठीक तरीके से निपटने में सक्षम हैं।

दिल्ली में जारी हिंसा के बीच सीएए के विरोध करने वालों से हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि भारत माता की जय कहने वाले ही इस देश में रहेंगे। उन्होंने इसके आगे कहा कि जो भारत माता की जय नहीं बोलेगा, जो भारत का विरोध करेगा और संवैधानिक व्यवस्था का सम्मान नहीं करेगा ....उसे देश से बाहर करने के बारे में निश्चित ही हमें सोचने की जरूरत है। 

CAA पर हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने ये कहा-

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक,  जयराम ठाकुर ने कहा कि विरोध करने वाले सियासत कर देश का माहौल बिगाड़ रहे हैं। भारत माता की जय न कहने वाले और संवैधानिक व्यवस्थाओं का बार-बार निरादर करने वालों के साथ सख्ती से निपटने का समय आ गया है। इनकी मानसिकता भारत में यह ठीक नहीं और वो भी ठीक नहीं वाली है। सीएए का विरोध करने वालों के साथ नरेंद्र मोदी सरकार व गृहमंत्री अमित शाह ठीक तरीके से निपटने में सक्षम हैं। वह दिल्ली के हालात को संभाल लेंगे।

जानें इससे पहले दिल्ली हिंसा पर कपिल मिश्रा ने क्या दिया था विवादित बयान- 
रविवार को कपिल मिश्रा का एक  41 सेकेंड का वीडियो वायरल हो गया था। वीडियो में कपिल मिश्रा कह रहे थे, "ये यही चाहते हैं कि दिल्ली में आग लगी रहे। इसलिए उन्होंने रास्ते बंद किए और दंगे जैसा माहौल बना रहे हैं। हमारी तरफ से एक भी पत्थर नहीं चला है।

डीसीपी साहेब हमारे सामने खड़े हैं, मैं आप सब की तरफ से कर रहा हूं। डोनाल्ड ट्रंप के जाने तक तो हम शांति से हैं लेकिन उसके बाद हम आपकी भी नहीं सुनेंगे। अगर रास्ते खाली नहीं हुए तो। ट्रंप के जाने तक आप जाफराबाद और चांदबाग खाली करवा दीजिए।

हम आपसे विनती कर रहे हैं, उसके बाद हमें लौट कर आना होगा।" इसके बाद कपिल मिश्रा ने भारत माता की जय के नारे लगवाए थे।

कपिल मिश्रा के विवादित बयान पर हाईकोर्ट ने की कार्रवाई
दिल्ली हाईकोर्ट ने आज (26 फरवरी) को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा को लेकर सुनवाई की। इस सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट भारतीय जनता पार्टी(BJP) के नेता कपिल मिश्रा का विवादित बयान वाला वीडियो देखा।

जिस वीडियो में कपिल मिश्रा दिल्ली पुलिस को अल्टीमेटम दे रहे हैं कि तीन दिन में सड़क खाली कराएं वरना हम आपकी भी नहीं सुनेंगे। भड़काऊ भाषण पर कोर्ट ने पुलिस को कार्रवाई करने और एफआईआर दर्ज कर जांच करने की सलाह दी है।

हाईकोर्ट में चार भड़काऊ भाषण वाले वीडियो देख गए हैं। इसी बीच कोर्ट ने वीडियो में कपिल मिश्रा के साथ खड़े पुलिस अफसर पर भी एक्शन लेने की बात कही है। दिल्ली हिंसा में अबतक 22 लोगों की मौत हो चुकी है और 160 लोग घायल बताए जा रहे हैं। 

FIR नहीं लिखने वाले पुलिस पर भी एक्शन- दिल्ली हाईकोर्ट 
वायरल वीडियो में कपिल मिश्रा के साथ एक सटे हुए एक अफसर है खड़ा। उस अफसर को देखकर दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा है कि ये अफसर कौन है? इसका नाम-पहचान पता कर जांच कीजिए... और जरूरत पड़े तो एक्शन लीजिए।

हाईकोर्ट ने यह भी कहा है कि जिन पुलिस वालों ने एफआईआर लिखकर उसपर कार्रवाई नहीं की है या एफआईआर ही लिखी है, उसपर भी एक्शन लिया जा सकता है। 

English summary :
on delhi violence himacha cm jairam thakur say who will chant bharat mata ki jai will stay in india


Web Title: on delhi violence himacha cm jairam thakur say who will chant bharat mata ki jai will stay in india

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे