उप्र में अगस्‍त क्रांति दिवस पर कांग्रेस ने सभी विधानसभा क्षेत्रों में 'भाजपा गद्दी छोड़ो' मार्च निकाला

By भाषा | Updated: August 9, 2021 23:09 IST2021-08-09T23:09:41+5:302021-08-09T23:09:41+5:30

On August Kranti Diwas in UP, Congress took out 'BJP Gaddi Quit' march in all the assembly constituencies. | उप्र में अगस्‍त क्रांति दिवस पर कांग्रेस ने सभी विधानसभा क्षेत्रों में 'भाजपा गद्दी छोड़ो' मार्च निकाला

उप्र में अगस्‍त क्रांति दिवस पर कांग्रेस ने सभी विधानसभा क्षेत्रों में 'भाजपा गद्दी छोड़ो' मार्च निकाला

लखनऊ, नौ अगस्त कांग्रेस की उत्तर प्रदेश इकाई ने सोमवार को अगस्‍त क्रांति दिवस के मौके पर राज्य के सभी विधानसभा क्षेत्रों में 'भाजपा गद्दी छोड़ो' मार्च निकाला।

प्रदेश कांग्रेस मुख्‍यालय से जारी बयान के अनुसार आज पार्टी कार्यकर्ताओं ने पूरे राज्य में ‘भाजपा गद्दी छोड़ो’ मार्च का आयोजन किया।

इसमें कहा गया, ''मार्च के दौरान अधिकतर जिलों में पुलिस ने कांग्रेस के लोगों को गिरफ्तार कर कार्यक्रम को विफल करने का प्रयास किया और पार्टी के वरिष्‍ठ नेताओं को भी नजरबंद कर लिया।''

कांग्रेस ने बयान में कहा कि महात्मा गांधी के 'अंग्रेजो भारत छोड़ो' आंदोलन की तर्ज पर भाजपा सरकार के ‘‘कुशासन’’ और ‘‘जनविरोधी नीतियों’’ के खिलाफ दो दिवसीय विरोध प्रदर्शन के तहत कल भी विभिन्न जिलों में मार्च किया जाएगा।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि ‘अगस्त क्रांति’ दुनिया की अपने ढंग की बेमिसाल क्रांति थी जो भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन का निर्णायक संघर्ष और प्रवेश द्वार बनी।

उन्होंने कहा, ''भाजपा की गूंगी-बहरी सरकार से न हम डरे है, न डरेंगे। सरकार चाहे जितना उत्पीड़न कर ले, लेकिन जनहित के मुद्दे पर कांग्रेस आर-पार की लड़ाई सदैव लड़ेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: On August Kranti Diwas in UP, Congress took out 'BJP Gaddi Quit' march in all the assembly constituencies.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे