ओमप्रकाश राजभर के अंदर किसी और की आत्मा प्रवेश कर चुकी है, उन्हें झाड़-फूंक की जरूरत- अखिलेश यादव

By शिवेंद्र राय | Published: July 28, 2022 04:21 PM2022-07-28T16:21:11+5:302022-07-28T16:23:00+5:30

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने जौनपुर जाने के क्रम में वाराणसी एयरपोर्ट के बाहर मीडिया से बातचीत की। इस दौरान अखिलेश ने ओम प्रकाश राजभर को झाड़-फूंक कराने की सलाह दे दी। चाचा शिवपाल पर अखिलेश ने कहा कि वह अलग पार्टी बनाकर गरीबों और जरूरतमंदों की सेवा करने के लिए स्वतंत्र हैं।

Omprakash Rajbhar needs to be exorcised said Akhilesh Yadav | ओमप्रकाश राजभर के अंदर किसी और की आत्मा प्रवेश कर चुकी है, उन्हें झाड़-फूंक की जरूरत- अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (फाइल फोटो)

Highlightsओम प्रकाश राजभर को झाड़-फूंक की जरूरत- अखिलेश यादवभाजपा से डरते हैं ओम प्रकाश राजभर - अखिलेश यादवगठबंधन टूटने के लिए भाजपा जिम्मेदार- अखिलेश यादव

वाराणसी: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने गठबंधन के पुराने साथी ओमप्रकाश राजभर पर तंज कसा है। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर के बारे में अखिलेश यादव ने कहा कि ओमप्रकाश राजभर के अंदर किसी और की आत्मा प्रवेश कर चुकी है। उन्हें झाड़-फूंक करवाने की आवश्यकता है। गठबंधन टूटने का सारा दोष अखिलेश ने भारतीय जनता पार्टी के मत्थे मढ़ा। अखिलेश यादव ने कहा कि सुभासपा अध्यक्ष भाजपा से डरते हैं। भाजपा विपक्ष को एकजुट नहीं रहने देना चाहती इसलिए विपक्ष के गठबंधन के साथियों को डराकर तोड़ने का काम करती है।

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री गुरुवार को जौनपुर जाने के क्रम में वाराणसी एयरपोर्ट के बाहर मीडिया से बातचीत कर रहे थे। बातचीत के दौरान अखिलेश यादव ने चाचा शिवपाल से जुड़े सवालों का जवाब दिया। चाचा शिवपाल यादव को लेकर अखिलेश यादव ने कहा, 'उन्हें लगता है कि मैं चाचा का सम्मान नहीं कर पा रहा हूं। इसलिए उन्हें स्वतंत्र कर दिया। वो अपनी अलग से पार्टी बनाकर किसानों, असहाय और गरीबों की सेवा करें।'

अखिलेश यादव भाजपा पर भी जमकर बरसे। बीजेपी पर धर्म के गलत इस्तेमाल का आरोप लगाते हुए अखिलेश ने कहा कि भाजपा सिर्फ तोड़ना जानती है। अखिलेश ने बताया कि समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियां शुरू कर दी हैं और अगले चुनाव में पार्टी राज्य में शानदार प्रदर्शन करेगी। सेना भर्ती की नई योजना अग्निपथ को लेकर सरकार पर निशाना साधते हुए अखिलेश ने कहा कि मैं इसका पुरजोर विरोध कर रहा हूं और आगे भी करूंगा। नौजवानों से भी मैं अपील करूंगा कि वे सभी इसका विरोध करें। सपा प्रमुख ने कहा कि बनारस, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, पूर्वांचल के साथ प्रदेश के युवाओं का सपना होता है कि वह वर्दी पहन कर सीमा पर देश की रक्षा करें। भाजपा सरकार ने युवाओं से सपने भी छीनने का प्रयास किया है।

Web Title: Omprakash Rajbhar needs to be exorcised said Akhilesh Yadav

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे