कर्नाटक में ओमीक्रोन का तीसरा मामला आया

By भाषा | Updated: December 12, 2021 16:27 IST2021-12-12T16:27:01+5:302021-12-12T16:27:01+5:30

Omicron's third case came in Karnataka | कर्नाटक में ओमीक्रोन का तीसरा मामला आया

कर्नाटक में ओमीक्रोन का तीसरा मामला आया

बेंगलुरु, 12 दिसंबर कर्नाटक में रविवार को ओमीक्रोन के तीसरे मामले की पुष्टि हुई। यह व्यक्ति दक्षिण अफ्रीका से आया था और कोरोना वायरस से संक्रमित था।

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ.के सुधाकर ने ट्वीट किया, ‘‘कर्नाटक में ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमण के तीसरे मामले का पता चला है। दक्षिण अफ्रीका से लौटा 34 वर्षीय व्यक्ति संक्रमित पाया गया है। उसे पृथक कर सरकारी अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। उसके प्राथमिक संपर्क में पांच लोगों के और द्वितीयक संपर्क में 15 लोगों के आने की जानकारी मिली है, जिनके नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं।’’

गौरतलब है कि भारत में ओमीक्रोन के पहले मामले की पुष्टि भी बेंगलुरु में ही हुई थी, जब दो लोग संक्रमित पाए गए थे, जिनमें से एक भारतीय मूल का दक्षिण अफ्रीकी नागरिक है जबकि दूसरा व्यक्ति डॉक्टर है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Omicron's third case came in Karnataka

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे