Omicron variant: ओमीक्रोन के डर से पाबंदियां, 9 राज्यों में रात्रि कर्फ्यू, अलर्ट जारी

By सतीश कुमार सिंह | Updated: December 27, 2021 20:35 IST2021-12-27T20:22:27+5:302021-12-27T20:35:17+5:30

Omicron variant: दिल्ली में सर्वाधिक 142, इसके बाद महाराष्ट्र में 141, केरल में 57, गुजरात में 49, राजस्थान में 43 और तेलंगाना में 41 मामले सामने आए हैं।

Omicron variant Covid 3rd Wave 9 states restrictions imposed night curfew lockdown delhi haryana kerala mumbai up covid | Omicron variant: ओमीक्रोन के डर से पाबंदियां, 9 राज्यों में रात्रि कर्फ्यू, अलर्ट जारी

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, कोविड-19 से मरीजों के स्वस्थ होने की दर 98.40 प्रतिशत है जो मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक है।

Highlights संक्रमण के ये मामले 19 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में सामने आए हैं।मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 4,79,997 हो गई है।उपचाराधीन मरीजों की संख्या गिरकर 75,841 हो गई है।

Omicron variant: कोविड-19 महामारी फैलने के तकरीबन दो साल बाद दुनिया बीते दिनों सामने आए वायरस के नए स्वरूपों से जूझती नजर आ रही है। वायरस का यह स्वरूप टीके के जरिये मुहैया करायी जा रही सुरक्षा को विफल करने की संभावना रखता है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की एक समिति ने कोरोना वायरस के नये स्वरूप को ‘ओमीक्रॉन’ नाम दिया है और इसे ‘बेहद संक्रामक चिंताजनक स्वरूप’ करार दिया है। देश में फिर से चिंता बढ़ा दी है। देश के 9 राज्य में रात्रि कर्फ्यू लगा दिया गया।

उत्तराखंड में सोमवार से रात्रि कर्फ्यू लगा दिया गया

दिल्ली, महाराष्ट्र, हरियाणा, कर्नाटक, गुजरात, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, केरल सरकार ने रात्रिकालीन कर्फ्यू के साथ-साथ कई पाबंदी लागू कर दिया है। कोविड-19 के अति संक्रामक ओमीक्रोन स्वरूप के खतरे के मद्देनजर उत्तराखंड में सोमवार से रात्रि कर्फ्यू लगा दिया गया।

राज्य के मुख्य सचिव एस एस संधू ने एक आदेश में कहा कि सोमवार से अगले आदेश तक रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक कर्फ्यू प्रभाव में रहेगा। हालांकि, स्वास्थ्य जैसी आवश्यक सेवाएं, स्वास्थ्य कर्मियों को लेकर जाने वाले वाहनों, एंबुलेंस, डाक सेवाओं की आवाजाही को कर्फ्यू से छूट दी गयी है। एलपीजी, पेट्रोल, डीजल के उत्पादन, परिवहन और वितरण को भी पाबंदी से छूट मिलेगी।

ओमीक्रोन से संक्रमित 600 लोगों में से 151 ठीक हो गए हैं या विदेश चले गए

दिल्ली, महाराष्ट्र और केरल में हालात खराब है। भारत में ओमीक्रोन स्वरूप के एक दिन में सर्वाधिक 156 मामले सामने आए हैं और इसी के साथ देश में कोरोना वायरस के इस नए स्वरूप से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 600 हो गई है। ओमीक्रोन से संक्रमित 600 लोगों में से 151 ठीक हो गए हैं या विदेश चले गए हैं।

लोगों के जमावड़े पर भी प्रतिबंध लगा दिया

कर्नाटक सरकार ने 28 दिसंबर से 10 दिन के लिए ‘‘रात्रिकालीन कर्फ्यू’’ लगाने का फैसला किया है, जो रात 10 बजे से तड़के पांच बजे तक लागू रहेगा। सरकार ने नववर्ष पर सार्वजनिक स्थानों पर समारोह आयोजित करने और लोगों के जमावड़े पर भी प्रतिबंध लगा दिया है।

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री के सुधाकर ने रविवार को यह जानकारी दी। सुधाकर ने बताया कि 28 दिसंबर से रात 10 बजे से तड़के पांच बजे तक 10 दिन के लिए दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 लागू करके ‘‘रात्रिकालीन कर्फ्यू’’ लगाया जाएगा। कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के मद्देनजर हरियाणा सरकार ने संक्रमण के प्रसार की रोकथाम के लिए रात में कर्फ्यू लगाने और लोगों के एकत्र होने पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया।

प्रतिबंध शनिवार से शुरू होगा और पांच जनवरी तक प्रभावी रहेगा

रात्रिकालीन कर्फ्यू रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक लगाया जायेगा और यह शनिवार से प्रभावी होगा। सरकार ने ‘इनडोर’ और खुले स्थानों कार्यक्रमों में अधिकतम लोगों की संख्या को क्रमशः 200 और 300 लोगों तक सीमित कर दिया है। यह प्रतिबंध शनिवार से शुरू होगा और पांच जनवरी तक प्रभावी रहेगा।

ब्रिटेन से गोवा आए आठ साल के एक बच्चे के कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। राज्य में वायरस के नए स्वरूप से संक्रमण का यह पहला मामला है। मणिपुर में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमण का पहला मामला सामने आया है। स्वास्थ्य सेवा निदेशालय ने बताया कि सोमवार को तंजानिया से लौटे 48 वर्षीय व्यक्ति में वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप की पुष्टि हुई है। विभाग ने कहा कि संक्रमित व्यक्ति इंफाल वेस्ट जिले का निवासी है और वह हाल में तंजानिया से दिल्ली होते हुए वापस आया है।

Web Title: Omicron variant Covid 3rd Wave 9 states restrictions imposed night curfew lockdown delhi haryana kerala mumbai up covid

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे