राजस्थान में Omicron विस्फोट, 52 नए मामले, कुल 121 ओमीक्रोन से संक्रमित, जानें गुजरात का हाल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 1, 2022 09:01 PM2022-01-01T21:01:06+5:302022-01-01T21:02:16+5:30

Omicron: महाराष्ट्र में शनिवार को कोविड-19 के 9,170 नये मामले सामने आये, जो एक दिन पहले आये मामलों की तुलना में 1,103 अधिक है, वहीं सात और व्यक्तियों की संक्रमण से मौत हो गई।

Omicron Rajasthan 52 new cases total 121 infected with Omicron 23 new cases Omicron Gujarat | राजस्थान में Omicron विस्फोट, 52 नए मामले, कुल 121 ओमीक्रोन से संक्रमित, जानें गुजरात का हाल

जयपुर में 38, प्रतापगढ़, सिरोही, बीकानेर में 3-3, जोधपुर में दो तथा अजमेर, सीकर एवं भीलवाडा में 1-1 मामलों की पुष्टि हुई है।

Highlightsमहाराष्ट्र में 2021 के अंतिम 11 दिनों में कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि देखी गई है।राज्य में ओमीक्रोन के छह नये मामले भी सामने आये हैं।बृहस्पतिवार को सामने आये मामलों की संख्या 5,368 थी और 22 मौतें हुईं थी।

Omicron: राजस्थान में और 52 लोगों के कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। राज्य में शनिवार तक कुल 121 लोगों के ओमीक्रोन से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

राज्य के चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि शनिवार को राज्य में ओमीक्रोन के कुल 52 नए मामले आए जिनमें से जयपुर में 38, प्रतापगढ़, सिरोही, बीकानेर में 3-3, जोधपुर में दो तथा अजमेर, सीकर एवं भीलवाडा में 1-1 मामलों की पुष्टि हुई है।

उन्होंने बताया कि राजस्थान में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण में 301 नये मामले सामने आये है जिनमें राजधानी जयपुर के 192, जोधपुर के 32, अलवर में 14, कोटा में 13 ,भीलवाडा में 9, और भरतपुर में 8 मामले शामिल हैं। उन्होंने बताया कि राज्य में वर्तमान में कोविड-19 के 1247 मरीज उपचाराधीन हैं।

प्रवक्ता के अनुसार, ओमीक्रोन से संक्रमित मरीजों में से नौ विदेश यात्रा से लौटे हैं, चार व्यक्ति विदेशी यात्रियों के संपर्क में आएथे जबकि 12 व्यक्ति दूसरे राज्यों की यात्रा से लौटे हैं। दो लोग ओमीक्रोन से पहले संक्रमित लोगों के संपर्क में आकर संक्रमित हुए हैं। इन सभी को ओमीक्रोन विशेष वार्ड में रखा जा रहा है। राज्य में आज तक 121 व्यक्ति कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन से संक्रमित हुए हैं। वहीं इस संक्रमण से 61 लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं।

गुजरात में ओमीक्रोन के 23 नए मामले

गुजरात में शनिवार को ओमीक्रोन के 23 नए मामले आने से राज्य में कोविड-19 के इस स्वरूप के मामले बढ़कर 136 हो गए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। राज्य में इससे एक दिन पहले ऐसे 16 मामले आए थे। अकेले अहमदाबाद शहर में ओमीक्रोन के 11 नए मामले आए। इसके बाद सूरत में चार, वडोदरा, आणंद और कच्छ में दो-दो मामले आए तथा खेडा और राजकोट में एक-एक मामला आया।

इन मरीजों में से केवल 12 ने हाल में अंतरराष्ट्रीय यात्रा की है। राज्य में अभी तक ओमीक्रोन के 65 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं जिनमें से 11 को शनिवार को अस्पतालों से छुट्टी दी गयी। अहमदाबाद शहर में ओमीक्रोन के अब तक सबसे अधिक 50 मामले आए। इसके बाद वडोदरा में 23, सूरत में 16 और आणंद में 13 मामले आए।

Web Title: Omicron Rajasthan 52 new cases total 121 infected with Omicron 23 new cases Omicron Gujarat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे