ओमीक्रोन: ओमाइक्रोन: छत्तीसगढ़ सरकार ने तीन हवाई अड्डों पर ‘हेल्प डेस्क’ स्थापित करने का आदेश दिया

By भाषा | Published: November 30, 2021 02:11 AM2021-11-30T02:11:50+5:302021-11-30T02:11:50+5:30

Omicron: Omicron: Chhattisgarh government orders setting up of 'help desks' at three airports | ओमीक्रोन: ओमाइक्रोन: छत्तीसगढ़ सरकार ने तीन हवाई अड्डों पर ‘हेल्प डेस्क’ स्थापित करने का आदेश दिया

ओमीक्रोन: ओमाइक्रोन: छत्तीसगढ़ सरकार ने तीन हवाई अड्डों पर ‘हेल्प डेस्क’ स्थापित करने का आदेश दिया

रायपुर, 29 नवंबर छत्तीसगढ़ सरकार ने सोमवार को राज्य के तीन हवाई अड्डों पर ‘हेल्प डेस्क’ स्थापित करने का आदेश दिया, ताकि कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन के मद्देनजर विदेश से आने वाले यात्रियों की प्रभावी जांच की जा सके। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

जनसंपर्क विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलाधिकारियों को लिखे पत्र में यह भी निर्देश दिया है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा कोविड-19 के नये संस्करण से निपटने के लिए अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के वास्ते जारी किये गये नए दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन किया जाना चाहिए।

पत्र में सूचित किया गया है कि नए दिशानिर्देशों में ‘जोखिम वाले’ देशों से भारत आने वाले यात्रियों की प्रभावी निगरानी और स्क्रीनिंग पर जोर दिया गया है।

अधिकारी ने कहा, ‘‘राज्य सरकार ने संबंधित जिलाधिकारियों को विदेश से आने वाले यात्रियों की जांच के लिए रायपुर, बिलासपुर और जगदलपुर नाम के तीन हवाई अड्डों पर हेल्प डेस्क स्थापित करने का निर्देश दिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Omicron: Omicron: Chhattisgarh government orders setting up of 'help desks' at three airports

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे