Omicron: निगेटिव रिपोर्ट होने पर भी यात्रियों को 7 दिनों तक पृथकवास में रहना होगा, असम सरकार ने जारी की नई SOP

By अनिल शर्मा | Published: December 6, 2021 07:45 AM2021-12-06T07:45:31+5:302021-12-06T07:51:11+5:30

नयी एसओपी के मुताबिक जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बावजूद अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए सात दिनों तक गृह पृथकवास में रहना अनिवार्य होगा।

Omicron assam government issued a new sop with negative report international travelers will have to stay in isolation for 7 days | Omicron: निगेटिव रिपोर्ट होने पर भी यात्रियों को 7 दिनों तक पृथकवास में रहना होगा, असम सरकार ने जारी की नई SOP

Omicron: निगेटिव रिपोर्ट होने पर भी यात्रियों को 7 दिनों तक पृथकवास में रहना होगा, असम सरकार ने जारी की नई SOP

Highlightsअंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए आरटी-पीसीआर जांच को अनिवार्य बनाया गया हैनई SOP के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए सात दिनों तक गृह पृथकवास में रहना अनिवार्य होगा

गुवाहाटीः असम सरकार ने देश में कोरोना वायरस के नए स्वरूप ‘ओमीक्रोन’ को लेकर बढ़ी चिंता के बीच रविवार को नयी मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी की, जिसमें अन्य प्रावधानों के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए आरटी-पीसीआर जांच को अनिवार्य बनाया जाना भी शामिल है।

नयी एसओपी के मुताबिक जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बावजूद अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए सात दिनों तक गृह पृथकवास में रहना अनिवार्य होगा। असम के स्वास्थ्य मंत्री केशब महंता ने यहां जारी बयान में कहा कि नयी एसओपी केंद्र द्वारा अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए तैयार प्रोटोकाल के आधार पर बनाई गई है। 

नए SOP का विवरण देते हुए राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि असम आने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को सीओवीआईडी ​​-19 के लिए अनिवार्य आरटी-पीसीआर परीक्षण से गुजरना होगा। महंत ने कहा कि पांच साल से कम उम्र के बच्चों को छूट दी गई है।हालांकि, अगर किसी विदेशी देश से आने वाले पांच साल से कम उम्र के बच्चे में घातक संक्रामक वायरस के लक्षण पाए जाते हैं तो एक परीक्षण करना होगा।

केशब महंता ने आगे बताया कि जो यात्री कोरोनोवायरस संक्रमण के लिए सकारात्मक परीक्षण करेंगे, उन्हें असम सरकार द्वारा तैयार किए गए नियमों का पालन करना होगा और उनके नमूने जीनोम अनुक्रमण के लिए भेजे जाएंगे।

 

Web Title: Omicron assam government issued a new sop with negative report international travelers will have to stay in isolation for 7 days

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे