जम्मू-कश्मीर में सरकार बनाने की अटकलों के बीच उमर अब्दुल्ला आज आ सकते हैं दिल्ली

By भारती द्विवेदी | Published: July 7, 2018 02:33 AM2018-07-07T02:33:09+5:302018-07-07T02:33:09+5:30

उमर अब्दुल्ला ने कहा था कि वो पीडीपी को अपना समर्थन नहीं देंगे। उन्होंने ये साफ करते हुए कहा था कि ना हमने किसी ने अप्रोच किया है और ना हम अप्रोच करने जाएंगे।

Omar Abdullah may reach Delhi for discussion related to formation of government in j&K | जम्मू-कश्मीर में सरकार बनाने की अटकलों के बीच उमर अब्दुल्ला आज आ सकते हैं दिल्ली

जम्मू-कश्मीर में सरकार बनाने की अटकलों के बीच उमर अब्दुल्ला आज आ सकते हैं दिल्ली

नई दिल्ली, 7 जुलाई: जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला आज दिल्ली आ सकते हैं। ऐसा माना जा रहा है कि उमर जम्मू-कश्मीर में सरकार बनाने को लेकर दिल्ली आने वाले हैं। उधर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के पांच विधायक पार्टी से बगावत पर उतर आए हैं। एक तरफ जहां कांग्रेस और पीडीपी जम्मू-कश्मीर में सरकार बनाने के लिए गंठजोड़ करना चाहती है। वहीं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने भी सरकार बनाने को लेकर अपने दांव खेलने शुरू कर दिए हैं।  

गौरतलब है कि जून में पीडीपी और भाजपा का गठबंधन टूटने के बाद उमर अब्दुल्ला ने कहा था कि वो पीडीपी को अपना समर्थन नहीं देंगे। उन्होंने ये साफ करते हुए कहा था कि ना हमने किसी ने अप्रोच किया है और ना हम अप्रोच करने जाएंगे। मैं अपनी पार्टी की ओर से राज्यपाल को यह विश्वास दिलाया है कि हम उनका पूरा साथ देंगे। हम सरकार नहीं बनाना चाहते है।

साथ ही उमर ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा था कि भाजपा सरकार बनाने के लिए दूसरे दलों को तोड़कर नंबर जुटाने की कोशिश कर सकती है। उमर अब्दुल्ला के इस बयान पर भाजपा के महासचिव और जम्मू-कश्मीर के प्रभारी राम माधव ने पलटवार किया था। उन्होंने कहा था- 'उमर अब्दुल्ला क्यों डर रहे हैं? मुझे विश्वास है कि उनके पार्टी के लोग उनके साथ ईमानदार हैं। हमारी तरफ से हार्स ट्रेडिंग को लेकर कोई सवाल नहीं है। हमने देखा है कि उनकी पार्टी ने किस तरह जम्मू-कश्मीर में हार्स ट्रेडिंग किया है। किसी भी इंसान को इतिहास नहीं भूलना चाहिए।'

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में भाजपा ने महबूबा मुफ्ती की पार्टी पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) के साथ मिलकर पहली बार सरकार बनाया था। पिछले चार सालों से चल रही गठबंधन की इस सरकार का पिछले महीने 19 जून (मंगलवार) को खत्म हो गया। भाजपा ने घाटी के हालातों का हावाला देते हुए पीडीपी के साथ अपना गठबंधन तोड़ दिया। जिसके बाद महबूबा मुफ्ती को सीएम पद से इस्तीफा देना पड़ा। फिलहाल जम्मू-कश्मीर में 6 महीने का राज्यपाल शासन लग चुका है।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें

Web Title: Omar Abdullah may reach Delhi for discussion related to formation of government in j&K

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे