श्रीनगर, दो मई नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने रविवार को पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में टीएमसी की ''शानदार जीत'' के लिये पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी को बधाई देते हुए कहा कि भाजपा और ''पूर्णत: पक्षपातपूर्ण '' निर्वाचन आयोग ने उनके खिलाफ पूरी ताकत लगा दी लेकिन वह सफल रहीं।
उमर ने ट्वीट किया, ''ममता दीदी और तृणमूल कांग्रेस के सभी सदस्यों के पश्चिम बंगाल में शानदार जीत के लिये हार्दिक बधाई। भाजपा और ''पूर्णत: पक्षपातपूर्ण '' निर्वाचन आयोग ने उनके खिलाफ पूरी ताकत लगा दी लेकिन वह सफल रहीं। अगले पांच साल के लिये शुभकामनाएं।''
पश्चिम बंगाल में हुए विधानसभा चुनाव की आज जारी मतगणना में तृणमूल कांग्रेस सत्ता में बरकरार रहती दिख रही है। ताजा रूझानों के अनुसार पार्टी ने 292 में से 200 से अधिक सीटों पर बढ़त बना रखी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।