जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक की जान को खतरा वाले दावे पर उमर अब्दुल्लाह ने दी प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा

By मनाली रस्तोगी | Published: March 15, 2023 09:06 AM2023-03-15T09:06:02+5:302023-03-15T09:07:06+5:30

जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक कम कर दी गई है। ऐसे में अब उनके इस दावे पर जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्लाह ने प्रतिक्रिया दी है।

Omar Abdullah Comments After Ex-J&K Governor Satya Pal Malik Says His Security Downgraded | जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक की जान को खतरा वाले दावे पर उमर अब्दुल्लाह ने दी प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा

जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक की जान को खतरा वाले दावे पर उमर अब्दुल्लाह ने दी प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा

Highlightsउमर अब्दुल्लाह ने कहा कि जैसा करोगे, वैसा भरोगे।हाल ही में सत्यपाल मलिक ने दावा किया था कि उनकी सुरक्षा इसलिए छीन ली गई।मलिक 2019 में जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल थे, जब केंद्र ने संविधान के अनुच्छेद 370 को रद्द कर दिया था।

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक कम कर दी गई है। ऐसे में अब उनके इस दावे पर जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्लाह ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने मंगलवार को ट्वीट करते हुए लिखा, "जैसा करोगे, वैसा भरोगे। उन्होंने बहुत सारे लोगों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया, जिसमें मेरी और मेरे वरिष्ठ सहयोगियों की भी शामिल है।"

एक निजी टीवी समाचार चैनल के साथ एक इंटरव्यू में सत्यपाल मलिक ने दावा किया था कि उनकी सुरक्षा इसलिए छीन ली गई क्योंकि उन्होंने किसानों के मुद्दे और केंद्र की अग्निवीर योजना पर बात की थी। मलिक ने कहा था, "मैं कहना चाहूंगा कि मैं किसी राजनीतिक दल में शामिल नहीं हो रहा हूं। मैं कोई राजनीतिक व्यक्ति नहीं हूं। लेकिन अगर मुझे कुछ होता है तो प्लीज दिल्ली आ जाना।"

बता दें कि मलिक 2019 में जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल थे, जब केंद्र ने संविधान के अनुच्छेद 370 को रद्द कर दिया था। महीनों बाद सत्यपाल मलिक को गोवा के 18वें राज्यपाल के रूप में स्थानांतरित कर दिया गया। मलिक ने अक्टूबर 2022 तक मेघालय के 21वें राज्यपाल के रूप में काम किया।

Web Title: Omar Abdullah Comments After Ex-J&K Governor Satya Pal Malik Says His Security Downgraded

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे