ओम प्रकाश राजभर बोले- यूपी में पिछड़ी जातियों के सबसे बड़े दुश्मन अखिलेश और मायावती हैं
By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: May 27, 2023 05:30 PM2023-05-27T17:30:43+5:302023-05-27T17:32:13+5:30
ओम प्रकाश राजभर ने एक बार फिर सपा प्रमुख अखिलेश यादव और बसपा सुप्रीमो मायावती पर निशाना साधा है। ओम प्रकाश राजभर ने कहा है कि पिछड़ी जातियों के यूपी में 2 सबसे बड़े दुश्मन एक अखिलेश और दूसरे मायावती हैं।

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर
लखनऊ: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने एक बार फिर सपा प्रमुख अखिलेश यादव और बसपा सुप्रीमो मायावती पर निशाना साधा है। ओम प्रकाश राजभर ने कहा है कि पिछड़ी जातियों के यूपी में 2 सबसे बड़े दुश्मन एक अखिलेश और दूसरे मायावती हैं।
गाजीपुर दौरे पर पहुंचे सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर से जब पत्रकारों ने दो हजार के नोट पर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि 2000 ही नहीं 500 और 200 के नोटों पर भी पाबंदी लगा देना चाहिए, सिर्फ देश में सौ का नोट ही चलना चाहिए, इस भ्रष्टाचार में कमी आएगी। अगर किसी अधिकारी ने दस लाख रूपये की घूस मांगी हो और 100-100 का नोट ही चलन में होगा तो वो इतने पैसे किस बोरे में भरकर ले जाएगा।
नए संसद भवन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किए जाने को लेकर ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि इस समय भारतीय जनता पार्टी सत्ता में है, और यह उसकी मर्जी है कि वह किससे उद्घाटन करवाती है। विपक्ष सिर्फ विरोध करने के लिए विरोध कर रहा है जो कि बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।
राजभर ने कहा, ‘नए संसद भवन के मुद्दे पर विपक्ष के विरोध का कोई मतलब नहीं है। विपक्ष सिर्फ विरोध करने के लिए विरोध कर रहा है जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है। इस समय बीजेपी सत्ता में है, वह राष्ट्रपति या प्रधानमंत्री किसी से भी उद्घाटन करवाए, यह उनका फैसला है। मुझे कोई न्योता देगा तो मैं भी संसद भवन के उद्घाटन समारोह में जाऊंगा, लेकिन मुझे कोई न्यौता नहीं मिला है।’ विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए राजभर ने पूछा कि ‘दलित प्रेम तब कहां गया था जब राष्ट्रपति चुनाव में द्रौपदी मुर्मू जी की जगह यशवंत सिन्हा जी का सपोर्ट कर रहे थे।’
अगले चुनावों में समर्थन के सवाल पर राजभर ने कहा, ‘विधान परिषद चुनाव में पार्टी के लोगों के साथ बात करेंगे फिर कोई फैसला करेंगे। अभी हमसे किसी ने समर्थन नहीं मांगा है। पार्टी के फैसले के बाद कुछ तय करेंगे।’