ओम बिरला ने सदस्यों से आपस में बातचीत नहीं करने को कहा, संसद में संक्षिप्त सवाल पूछे

By भाषा | Published: June 21, 2019 03:03 PM2019-06-21T15:03:38+5:302019-06-21T15:03:38+5:30

अध्यक्ष ने पहले कांग्रेस सदस्य शशि थरूर और फिर सदन में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी का नाम लेकर उनसे अन्य सदस्यों से बातचीत नहीं करने को कहा। बहरहाल, कुछ सदस्यों को यह बात रास नहीं आयी। एक सदस्य ने कहा कि हम निर्वाचित सदस्य हैं। यह भी कहते सुना गया ‘‘यह प्राथमिक विद्यालय नहीं है।’’

Om Birla on saying 'Vande Mataram' during his speech in Lok Sabha as the Speaker | ओम बिरला ने सदस्यों से आपस में बातचीत नहीं करने को कहा, संसद में संक्षिप्त सवाल पूछे

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शुक्रवार को सदन में पीठासीन अध्यक्ष पैनल की घोषणा की जिसमें भाजपा के चार सदस्यों के नामों की घोषणा की गयी।

Highlightsओम बिरला ने प्रश्नकाल के दौरान सदस्यों को संक्षिप्त सवाल पूछने और लंबी पृष्ठभूमि नहीं जोड़ने की कई बार सलाह दी।कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद जब तीन तलाक संबंधित विधेयक पेश कर रहे थे तो बिरला ने सदस्यों से आपस में बातचीत नहीं करने को कहा।

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शुक्रवार को प्रश्नकाल के दौरान सदस्यों को संक्षिप्त सवाल पूछने और लंबी पृष्ठभूमि नहीं जोड़ने की कई बार सलाह दी। उन्होंने सदस्यों से बीच-बीच में आपस में बातचीत भी नहीं करने को कहा।

नयी लोकसभा में जब कौशल किशोर ने पहला पूरक प्रश्न पूछा तो उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं केन्द्रीय मंत्रियों की सराहना करनी शुरू कर दी। इस पर बिरला ने उनसे सवाल पर सीधे आने और वृक्षारोपण के बारे में पूरक प्रश्न पूछने को कहा।

कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद जब तीन तलाक संबंधित विधेयक पेश कर रहे थे तो बिरला ने सदस्यों से आपस में बातचीत नहीं करने को कहा। इसके बावजूद जब विपक्ष के कुछ सदस्य बातचीत करते रहे तो उन्होंने कहा कि वह ऐसे सदस्यों का नाम लेकर बुलाने को मजबूर हो जाएंगे।

अध्यक्ष ने पहले कांग्रेस सदस्य शशि थरूर और फिर सदन में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी का नाम लेकर उनसे अन्य सदस्यों से बातचीत नहीं करने को कहा। बहरहाल, कुछ सदस्यों को यह बात रास नहीं आयी। एक सदस्य ने कहा कि हम निर्वाचित सदस्य हैं। यह भी कहते सुना गया ‘‘यह प्राथमिक विद्यालय नहीं है।’’ तीन तलाक विधेयक को सदन में पेश किए जाने के विरोध में मत विभाजन की मांग कर रहे एआईएमआईएम के असदुद्दीन औवेसी ने कहा कि ‘‘प्रक्रियाओं से सहमति न जताकर आसन नियमों का उल्लंघन कर रहा है।’’ 

लोकसभा में पीठासीन अध्यक्ष के पैनल में रमा देवी, सोलंकी, अग्रवाल और लेखी

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शुक्रवार को सदन में पीठासीन अध्यक्ष पैनल की घोषणा की जिसमें भाजपा के चार सदस्यों के नामों की घोषणा की गयी। बिरला ने शून्यकाल में सदन को जानकारी दी कि उन्होंने रमा देवी, किरीट पी सोलंकी, राजेंद्र अग्रवाल और मीनाक्षी लेखी को पीठासीन अध्यक्ष पैनल में शामिल किया है।

उन्होंने कहा कि विपक्षी दल के नेता भी अपने सदस्यों के नाम सुझा सकते हैं जिन्हें वह पैनल में शामिल करेंगे। 

Web Title: Om Birla on saying 'Vande Mataram' during his speech in Lok Sabha as the Speaker

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे