30 लाख लगाकर बेटे को बनाया पायलट, लोन लेकर दी 60 लाख की ऑडी, अब केस कर मां-बाप ने मांगा भारी मुआवजा, रखी ये शर्त

By आजाद खान | Published: May 12, 2022 10:45 AM2022-05-12T10:45:02+5:302022-05-12T11:28:34+5:30

बुजुर्ग दंपति के वकील अरविंद कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि उन्होंने इस तरीके का केस पहली बार देखा है जहां पिता ने बेटे पर ही केस कर दिया है कि उसे अपने खानदान के लिए वारिस चाहिए।

old couple on haridwar news uttrakhand file case against pilot son his wife demand child or cash as compensation | 30 लाख लगाकर बेटे को बनाया पायलट, लोन लेकर दी 60 लाख की ऑडी, अब केस कर मां-बाप ने मांगा भारी मुआवजा, रखी ये शर्त

30 लाख लगाकर बेटे को बनाया पायलट, लोन लेकर दी 60 लाख की ऑडी, अब केस कर मां-बाप ने मांगा भारी मुआवजा, रखी ये शर्त

Highlightsहरिद्वार में एक बुजुर्ग दंपति द्वारा अपने ही बेटे और बहू पर केस कर देने का मामला सामने आया है। बुजुर्ग का आरोप है कि बेटा उनके खानदान को संतान नहीं दे रहा है। इस मामले में कोर्ट ने बुजुर्ग की दंपति के प्रार्थना पत्र को कोर्ट ने स्वीकार कर लिया गया है।

हरिद्वार: उत्तराखंड के हरिद्वार में एक बुजुर्ग दंपति ने अपने बेटे और बहू को बच्चा जन्म नहीं के कारण उन पर केस कर दिया है। केस करने वाले बुजुर्ग दंपति का कहना है कि बेटा और बहू के कई साल पहले शादी करने के बावजूद भी वे खानदान को कोई वारिस नहीं दिए हैं। ऐसे में वे उनसे एक साल के अंदर एक संतान मांगते है वरना वे अभी तक जितने भी अपने बेटे के पालन पोषण और पढ़ाई पर पैसा खर्च किए है, वे वापस चाहते हैं। इस तरह का मामला देख खुद वकील भी दंग रह गए हैं। बुजुर्ग दंपति के वकील का कहना है कि वे आज से पहले इस तरीके का मामला कभी नहीं देखे हैं। उनके मुताबिक, कोर्ट में अकसर प्रॉपर्टी और जायदाद को लेकर केस आते ही रहते हैं, लेकिन यह मामला सबसे अलग है। 

क्या है पूरा मामला

दरअसल, बुजुर्ग संजीव रंजन प्रसाद पहले बीएचईएल में काम करते थे, अब वह रिटायर हो गए हैं। वह अपनी पत्नी साधना प्रसाद के साथ एक हाउसिंग सोसाइटी ग्रीन हरिद्वार में रह रहे हैं। संजीव का कहना है कि उन्होंने अपने सारे पैसे खर्च कर एकलौते बेटे को पढ़ाया और उसे पायलट बनाया है। उन्होंने बेटे को विदेश से पायलट की ट्रेनिंग भी दिलवाई जिसमें लाखो रुपए खर्च हुए हैं। इसके बाद 2016 में उसकी शादी उसकी शादी भी करवा दी है। बेटे अपने काम के चलते ट्रेवल करते रहता है और बहू नोएडा की एक कंपनी में काम करती है। बुजुर्ग संजीव रंजन प्रसाद का कहना है कि करीब छह साल बीत गए है, लेकिन उसके बेटे और बहू को बच्चा नहीं हुआ है। ऐसा लगता है कि वे बच्चा नहीं चाहते है। 

17 मई को होगी कोर्ट की सुनवाई

इस पर बुजुर्ग का कहना है कि उन्हें अपने बेटे और बहू से एक साल के अंदर एक संतान चाहिए। अगर वे ऐसा नहीं करते है तो उन्हें जुर्माने के तौर पर पांच करोड़ रुपए चाहिए। इसको लेकर बुजुर्ग दंपति ने केस भी किया है जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है। उनका कहना है कि घर में कोई बच्चा नहीं होने के कारण बुढ़ापे को अकेले ही बिताना पड़ रहा है। ये बात उनकी ज्यादा खल रही है। बेटे और बहू के संतान नहीं होने के कारण उन्हें काफी मानसिक वेदना भी पहुंच रही है। इस मामले में सुनवाई 17 मई को होने वाली है। मामले में बोलते हुए बुजुर्ग दंपति के वकील अरविंद कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि उनके वकालत में यह पहला केस है जहां बाप ही अपने बेटे पर संतान नहीं देने के लिए केस कर दिया है। उन्होंने यह उम्मीद भी जताई कि कोर्ट बुजुर्ग को इंसाफ देगा। 
 

Web Title: old couple on haridwar news uttrakhand file case against pilot son his wife demand child or cash as compensation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे