केरल में स्कूल व कॉलेजों की पुरानी इमारतों को संरक्षित स्थल घोषित किया जाएगा

By भाषा | Updated: October 7, 2021 17:18 IST2021-10-07T17:18:55+5:302021-10-07T17:18:55+5:30

Old buildings of schools and colleges in Kerala to be declared protected sites | केरल में स्कूल व कॉलेजों की पुरानी इमारतों को संरक्षित स्थल घोषित किया जाएगा

केरल में स्कूल व कॉलेजों की पुरानी इमारतों को संरक्षित स्थल घोषित किया जाएगा

तिरुवनंपुरम, सात सितंबर केरल में स्वतंत्रता से पहले बनी स्कूलों और कॉलेजों की इमारतों को संरक्षित स्थल घोषित किया जाएगा। यह जानकारी राज्य के संग्रहालय और पुरातत्व मंत्री अहम्मद देवरकोविल ने बृहस्पतिवार को दी।

देवरकोविल ने विधानसभा में कहा, “राज्य में स्कूल और कॉलेजों की पुरानी इमारतें जिन्हें स्वतंत्रता से पहले बनाया गया है, उन्हें संरक्षित स्मारक घोषित करने के लिए कदम उठाए जाएंगे। इसके लिए ऐतिहासिक, पुरातात्विक और कलात्मक महत्व वाली कम से कम एक सदी पुरानी इमारत पर विचार किया जाएगा।”

सदन में एक सवाल का जवाब देते हुए मंत्री ने यह भी कहा कि एर्नाकुलम जिले के अलुवा में यूनियन क्रिश्चियन कॉलेज के परिसर में स्थित 'कचेरी मलिका' को पहले ही राज्य पुरातत्व विभाग संरक्षित स्मारक के तौर पर अधिसूचित कर चुका है।

कचेरी मलिका एक पुरानी हवेली है जिसमें कभी अलंगद तालुक कचेरी चलती थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Old buildings of schools and colleges in Kerala to be declared protected sites

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे