गड़बड़ी रोकने के लिए सीबीआई, दिल्ली पुलिस के अधिकारी किए जायेंगे नियुक्त

By भाषा | Published: July 8, 2019 01:04 PM2019-07-08T13:04:09+5:302019-07-08T13:04:09+5:30

हाल ही में प्रधान न्यायाधीश ने अदालत के दो कर्मियों को एक उद्योगपति से संबंधित एक मामले का अनुक्रम बदलने के आरोप में बर्खास्त किया था।

Officials of CBI, Delhi Police will be appointed to prevent disturbances | गड़बड़ी रोकने के लिए सीबीआई, दिल्ली पुलिस के अधिकारी किए जायेंगे नियुक्त

गड़बड़ी रोकने के लिए सीबीआई, दिल्ली पुलिस के अधिकारी किए जायेंगे नियुक्त

उच्चतम न्यायालय ने अपने रजिस्ट्री में भ्रष्ट तरीकों पर रोक लगाने के लिए सीबीआई और दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को नियुक्त करने का फैसला किया है। नाम उजागर ना करने की शर्त पर एक अधिकारी ने बताया कि प्रधान न्यायाधीन रंजन गोगोई शीर्ष ने अदालत की विभिन्न पीठों को मामले सूचीबद्ध करने में अनियमितता के आरोपों का संज्ञान लिया।

अधिकारी ने बताया कि उन्होंने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों और पुलिस अधीक्षकों को नियुक्त करने का निर्णय लिया है। ये पुलिस अधिकारी मामलों को संदिग्ध तरीके से सूचीबद्ध करने और कर्मचारियों और वकीलों की अन्य गतिविधियों पर नजर रखने के लिए नियुक्त किए जाएंगे।

हाल ही में प्रधान न्यायाधीश ने अदालत के दो कर्मियों को एक उद्योगपति से संबंधित एक मामले का अनुक्रम बदलने के आरोप में बर्खास्त किया था। शीर्ष अदालत ने वकील उत्सव बैंस द्वारा बिचौलियों की मर्जी के अनुसार मामलों को सूचीबद्ध करने का सनसनीखेज आरोप लगाने के बाद एक सदस्य जांच समिति का गठन भी किया है। इस समिति के अध्यक्ष उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश ए. के. पटनायक हैं। 

Web Title: Officials of CBI, Delhi Police will be appointed to prevent disturbances

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे