ओडिशा: सड़क न होने से मरीज को लेने नहीं पहुंची एंबुलेंस, चारपाई पर लेकर परिजन पहुंचे अस्पताल

By धीरज पाल | Updated: September 29, 2018 03:46 IST2018-09-29T03:41:13+5:302018-09-29T03:46:34+5:30

पीड़िता का नाम सुमति मरांडी बताया जा रहा है जो  मेयूरभंज जिले के कालादिहा गांव में रहती हैं। समुति एक सुगर पेसेंट हैं।

Odisha: village people carried a patient to hospital on a cot | ओडिशा: सड़क न होने से मरीज को लेने नहीं पहुंची एंबुलेंस, चारपाई पर लेकर परिजन पहुंचे अस्पताल

ओडिशा: सड़क न होने से मरीज को लेने नहीं पहुंची एंबुलेंस, चारपाई पर लेकर परिजन पहुंचे अस्पताल

भुवनेश्वर, 28 सितंबर: ओडिशा एक बार फिर देश को शर्मिंदा करने वाली वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में एक मरीज को चारपाई पर लिटाकर उनके परिजन अस्पताल की ओर लेकर जा रहे हैं। मेयूरभंज जिले के कालादिहा गांव में अस्‍पताल की एंबुलेंस इस लिए मरीज को लेने नहीं पहुंच सकी क्‍योंकि वहां पर सड़क नहीं थी। सड़क न होने से एक मरीज को उसके परिजनों को बिस्‍तर में ही लेकर अस्‍पताल लाना पड़ा। बता दें कि ओडिशा से पहले भी ऐसे वीडियो आ चुके हैं। 

पीड़िता का नाम सुमति मरांडी बताया जा रहा है जो  मेयूरभंज जिले के कालादिहा गांव में रहती हैं। समुति एक सुगर पेसेंट हैं। शुक्रवार को अचानक से सुमति की तबीयत खराब हो गई। तबीयत इतनी बिगड़ गई की परिजनों ने अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस बुलाया। लेकिन गांव में सड़क नहीं होने की वजह से एंबुलेंस गांव में प्रवेश नहीं कर सकता। परिजन जब तक एंबुलेंस आने का इंताजर करते तब तक वो सुमति को चारपाई पर लिटाकर अस्पताल लेकर चले गए। इसका वीडियो वायरल हो गया। 

परिजनों  ने मीडिया से बताय की सड़क बनाने की जिम्‍मेदारी आरडीडब्‍ल्‍यू (ग्रामीण कार्य विभाग) और जिला प्रशासन की है लेकिन उन्‍होंने इस ओर कभी ध्‍यान ही नहीं दिया। इस संबंध में कई बार शिकायत कर चुके है लेकिन इसपर कोई कार्यवाई नहीं हुई । 

वहीं, जिले के एडीएम गंगाधर नायक का मानना है कि रोड की कंडीशन अच्छी नहीं हैं। इस वजह से एंबुलेंस वहां नहीं पहुंच सकी। मरीज को चारपाई पर लाया गया। मैं संबंधित अधिकारियों को से इस बारे में बात करूंगा। गांव के आसपास पानी का स्त्रोत बहता है। इस वजह से लोगों को आवाजाही में दिक्कत का सामना करना पड़ता है। 

Web Title: Odisha: village people carried a patient to hospital on a cot

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Odishaओड़िसा