तालचेर कोयला क्षेत्र में एक खदान में कोयले का ढेर खिसकने से एक की मौत, चार खनिकों के फंसे होने की आशंका, नौ घायल

By भाषा | Updated: July 24, 2019 14:04 IST2019-07-24T14:04:19+5:302019-07-24T14:04:19+5:30

अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड (एमसीएल) की खदान में मंगलवार देर रात करीब साढ़े 11 बजे यह हादसा हुआ। एमसीएल के एक प्रवक्ता ने बताया कि साथी खनिकों और बचावकर्मियों ने नौ खनिकों को खदान से बाहर निकाला और उन्हें तालचेर में कंपनी के अस्पताल पहुंचाया।

Odisha: One dead, several feared trapped in a landslide at a coal mine in Angul, Odisha | तालचेर कोयला क्षेत्र में एक खदान में कोयले का ढेर खिसकने से एक की मौत, चार खनिकों के फंसे होने की आशंका, नौ घायल

स्थानीय लोगों ने कहा कि खदान में किए गए एक नियंत्रित विस्फोट के बाद भूस्खलन के कारण यह हादसा हुआ। 

Highlightsउन्होंने बताया कि चार अन्य खनिकों को निकालने के लिए बचाव कार्य जारी है।एमसीएल के वरिष्ठ अधिकारी बचाव अभियान की निगरानी के लिए अनुगुल जिले के तालचेर पहुंचे।

अनुगुल जिला स्थित तालचेर कोयला क्षेत्र में एक खदान में कोयले का ढेर खिसकने से नौ खनिक घायल हो गए और चार अन्य के फंसे होने की आशंका है।

अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड (एमसीएल) की खदान में मंगलवार देर रात करीब साढ़े 11 बजे यह हादसा हुआ। एमसीएल के एक प्रवक्ता ने बताया कि साथी खनिकों और बचावकर्मियों ने नौ खनिकों को खदान से बाहर निकाला और उन्हें तालचेर में कंपनी के अस्पताल पहुंचाया।

उन्होंने बताया कि चार अन्य खनिकों को निकालने के लिए बचाव कार्य जारी है। एमसीएल के वरिष्ठ अधिकारी बचाव अभियान की निगरानी के लिए अनुगुल जिले के तालचेर पहुंचे। इस बीच, स्थानीय लोगों ने कहा कि खदान में किए गए एक नियंत्रित विस्फोट के बाद भूस्खलन के कारण यह हादसा हुआ। 

Web Title: Odisha: One dead, several feared trapped in a landslide at a coal mine in Angul, Odisha

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे