ओडिशा सरकार नए मोटर वाहन अधिनियम में संशोधन के लिए केंद्र से करेगी संपर्क

By भाषा | Published: September 9, 2019 12:22 PM2019-09-09T12:22:00+5:302019-09-09T12:24:18+5:30

वरिष्ठ विधायक और बीजद प्रवक्ता पी के देब ने कहा, ‘‘अधिनियम में संशोधन के लिए एक प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा जाएगा, जिसमें इसके कार्यान्वयन के बारे में लोगों द्वारा जाहिर की गई चिंताओं को उजागर किया जाएगा।’’

Odisha government will contact center to amend new motor vehicle act | ओडिशा सरकार नए मोटर वाहन अधिनियम में संशोधन के लिए केंद्र से करेगी संपर्क

ओडिशा सरकार नए मोटर वाहन अधिनियम में संशोधन के लिए केंद्र से करेगी संपर्क

Highlightsयातायात नियमों के उल्लंघन पर भारी जुर्माना लगाए जाने से लोगों में नाराजगी है।अगर आवश्यकता पड़ी तो राज्य सरकार कानून में और ढील दे सकती है।

ओडिशा में सत्तारूढ़ बीजद ने कहा है कि राज्य सरकार नए मोटर वाहन अधिनियम में कुछ संशोधन लाने के लिए केंद्र सरकार से संपर्क करेगी क्योंकि यातायात नियमों के उल्लंघन पर भारी जुर्माना लगाए जाने से लोगों में नाराजगी है। वरिष्ठ विधायक और बीजद प्रवक्ता पी के देब ने रविवार को कहा कि राज्य सरकार केंद्र को पत्र लिखकर अधिनियम में कुछ संशोधन करने की मांग करेगी।

देब ने कहा, ‘‘अधिनियम में संशोधन के लिए एक प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा जाएगा, जिसमें इसके कार्यान्वयन के बारे में लोगों द्वारा जाहिर की गई चिंताओं को उजागर किया जाएगा।’’ ओडिशा के परिवहन मंत्री पद्मनाभ बेहेरा ने कहा कि यदि आवश्यकता पड़ी तो राज्य सरकार कानून में और ढील दे सकती है।

परिवहन मंत्री ने कहा कि लोगों को होने वाली कठिनाई को ध्यान में रखते हुए और छूट दी जा सकती है क्योंकि राज्य के पास विशेषाधिकार होता है।

Web Title: Odisha government will contact center to amend new motor vehicle act

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे