ओड़िशा सरकार ने इस महीने स्कूल खोलने के फैसले को टाला

By भाषा | Published: November 6, 2020 05:04 PM2020-11-06T17:04:12+5:302020-11-06T17:04:12+5:30

Odisha government postponed decision to open school this month | ओड़िशा सरकार ने इस महीने स्कूल खोलने के फैसले को टाला

ओड़िशा सरकार ने इस महीने स्कूल खोलने के फैसले को टाला

भुवनेश्वर, छह नवंबर देश में कोरोना वायरस महामारी के दूसरे लहर के मध्य दिसंबर तक आने की संभावनाओं के बीच ओड़िशा सरकार ने घोषणा की है कि राज्य प्रशासन ने इस महीने स्कूल खोलने फैसले को टाल दिया है।

ओड़िशा के स्कूल एवं मास शिक्षा मंत्री समीर रंजन दास ने बताया कि राज्य सरकार ने पहले निर्णय किया था कि नौवीं से 12 वीं कक्षा के छात्रों के लिये स्कूली गतिविधि की शुरूआत नवंबर महीने में करेगी, लेकिन कोरोना वायरस संक्रमण के दूसरे लहर की आशंका के आलोक में सरकार अपनी योजना पर पुनर्विचार करेगी ।

मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने हाल ही में संभावित दूसरे लहर के बारे में चेताया था और इस सुझाव के बाद विभाग ने छात्रों के स्वास्थ्य को जोखिम नहीं डालने का निर्णय किया है ।

दास ने कहा कि स्कूल को खोलने के आलोक में विभाग पहले ही मानक संचालन प्रक्रिया पर काम कर चुका है लेकिन महामारी की स्थिति ऐसी है कि कैंपस की गतिविधि की अनुमति नहीं देता है।

मंत्री ने कहा कि इस बारे में अगला निर्णय कलेक्टरों एवं जिला शिक्षा अधिकारियों के साथ परामर्श के बाद किया जायेगा ।

दास ने कहा कि अब से छात्र लगातार आनलाइन पढाई करते रहेंगे।

Web Title: Odisha government postponed decision to open school this month

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे