ओडिशा सरकार ने बच्चों में संक्रमण के खतरे से निपटने के लिए समिति गठित की

By भाषा | Updated: May 17, 2021 18:26 IST2021-05-17T18:26:44+5:302021-05-17T18:26:44+5:30

Odisha government constitutes committee to deal with danger of infection in children | ओडिशा सरकार ने बच्चों में संक्रमण के खतरे से निपटने के लिए समिति गठित की

ओडिशा सरकार ने बच्चों में संक्रमण के खतरे से निपटने के लिए समिति गठित की

भुवनेश्वर, 17 मई ओडिशा सरकार ने बच्चों में कोरोना वायरस संक्रमण के अधिक प्रसार की आशंका को देखते हुए इससे निपटने के लिए समिति गठित की है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि समिति को बच्चों के बीच संक्रमण के प्रसार से निपटने के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) तय करने और जल्द से जल्द सरकार को रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा गया है।

अधिकारियों ने कहा कि समिति कोविड की चपेट में आने वाले बच्चों के उपचार के वास्ते मानव संसाधन प्रशिक्षण को बढ़ाने समेत बचाव उपायों को लेकर सुझाव देगी।

चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण निदेशालय के प्रमुख सी बी के मोहंती को सात सदस्यीय समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है जबकि परिवार कल्याण विभाग के निदेशक बिजय पाणिग्रही को संयोजक बनाया गया है।

अधिकारियों ने कहा कि कोविड की दूसरी लहर के दौरान कई बच्चों के संक्रमण की चपेट में आने और स्वास्थ्य विशेषज्ञों द्वारा महामारी की तीसरी लहर के दौरान बच्चों के अधिक संक्रमित होने की आशंका जताए जाने के बाद समिति का गठन किया गया है।

हाल ही में राज्य सरकार ने अभिभावकों को परामर्श जारी कर कहा था कि वे घर से बाहर निकलने के दौरान दो साल से अधिक उम्र के बच्चों को मास्क पहनाना सुनिश्चित करें।

इस बीच, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने डॉ श्रीनाथ रेड्डी को टीकाकरण अभियान के संबंध में राज्य सरकार को परामर्श देने के लिए गठित 12 सदस्यीय दल का अध्यक्ष बनाया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Odisha government constitutes committee to deal with danger of infection in children

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे