ओडिशा में दुर्ग-पुरी एक्सप्रेस के AC कोच में लगी आग, यात्रियों में मची अफरातफरी
By अंजली चौहान | Published: June 9, 2023 10:20 AM2023-06-09T10:20:54+5:302023-06-09T10:22:42+5:30
ओडिशा में गुरुवार को एक ट्रेन के एसी कोच में अचानक आग लग गई। गनीमत ये रही कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ।

photo credit: twitter
भुवनेश्वर: ओडिशा के नुआपाड़ा जिले में दुर्ग-पुरी एक्सप्रेस ट्रेन के एसी डिब्बे में आग लगने से अफरातफरी मच गई। अचानक कोच में आग लगने के कारण यात्रियों में दहशत का माहौल हो गया। बताया जा रहा है कि घटना देर रात गुरुवार की है।
गनीमत ये रही कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है। ईस्ट कोस्ट रेलवे ने घटना पुष्टि करते हुए कहा कि गुरुवार शाम खरियार रोड स्टेशन पर आग का पता चला जब उसमें से धुआं निकल रहा था।
घटना ट्रेन के बी3 कोच में हुई। मौका रहते है सभी यात्रियों को ट्रेन से उतार लिया गया और आग बुझाने का काम शुरू किया गया।
रेलवे की ओर से कहा कि घर्षण और ब्रेक के अधूरे रिलीज के कारण ब्रेक पैड में आग लग गई। आग ब्रेक पैड तक ही सीमित थी। कोई नुकसान नहीं हुआ।
जानकारी के अनुसार, एक घंटे से भी कम समय में समस्या को ठीक कर लिया गया और ट्रेन रात 11 बजे स्टेशन से रवाना हुई।
इस बीच घटना के कारण यात्रियों में अफरातफरी मच गई और अधिकांश यात्री ट्रेन से उतर गए। यह हादसा ऐसे समय में हुआ है जब हाल ही में ओडिशा के बालासोर जिले के बहनागा बाजार स्टेशन पर एक बड़ा ट्रेन हादसा हुआ था।
देश अभी तक इस हादसे को भुला नहीं पाया है और हादसे में घायल लोगों का इलाज अभी तक चल रहा है।ऐसे में एक बार ओडिशा में ही एक ओर ट्रेन में हादसा होने के कारण लोगों में डर का माहौल है।
बता दें कि 2 जून को बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस, शालीमार-चेन्नई सेंट्रल कोरोमंडल एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद 288 लोगों की मौत हो गई और 1,100 से अधिक लोग घायल हो गए।
तीन ट्रेनों के भीषण हादसे के बाद इसकी सीबीआई जांच सरकार द्वारा कराई जा रही है। मामले में कई मृतकों के शव अभी भी पहचान के लिए बाकी है क्योंकि घटना इतनी भयानक थी कि परिजन अपने घरवालों के शवों को पहचान तक नहीं पा रहे हैं।