हृदयरोगों से पीड़ित बच्चों के नि:शुल्क उपचार के लिए ओडिशा ने किया एमओयू का विस्तार

By भाषा | Updated: November 20, 2020 11:36 IST2020-11-20T11:36:25+5:302020-11-20T11:36:25+5:30

Odisha extends MoU for free treatment of children suffering from heart diseases | हृदयरोगों से पीड़ित बच्चों के नि:शुल्क उपचार के लिए ओडिशा ने किया एमओयू का विस्तार

हृदयरोगों से पीड़ित बच्चों के नि:शुल्क उपचार के लिए ओडिशा ने किया एमओयू का विस्तार

भुवनेश्वर, 20 नवंबर हृदय रोगों से पीड़ित गरीब बच्चों के नि:शुल्क उपचार संबंधी सेवाओं का विस्तार करने की खातिर ओडिशा सरकार ने प्रासंती मेडिकल सर्विसेस ऐंड रिसर्च फाउंडेशन (पीएमएसआरएफ) के साथ एक समझौता पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि यह समझौता अहमदाबाद के सत्य साईं हार्ट हॉस्पिटल के लिए अगले दो वर्ष तक प्रभावी रहेगा तथा गरीब एवं जरूरतमंद बच्चों को इससे बहुत लाभ मिलेगा।

एमओयू पर बृहस्पतिवार को हस्ताक्षर हुए। इस अवसर पर ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति विनीत शरण, राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री एन.के. दास समेत अन्य लोग मौजूद थे।

समझौते के मुताबिक बीमार बच्चों के आने जाने का खर्च राज्य सरकार वहन करेगी।

एक अधिकारी ने बताया कि सभी सुविधाएं नि:शुल्क मुहैया करवाई जाएंगी। उन्होंने बताया कि अब तक 1,019 बच्चों की हृदय की शल्यक्रिया हो चुकी है।

ओडिशा के रहने वाले दिल के रोगों के मरीज बच्चों के मुफ्त उपचार के लिए समझौता 18 नवंबर 2018 को किया गया था जिसका नए एमओयू के जरिए अब विस्तार हुआ है।

पटनायक ने कहा कि सरकार एमओयू का नवीकरण कर रही है ताकि राज्य के गरीब लोगों को आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं मिलना सुनिश्चित हो सके।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Odisha extends MoU for free treatment of children suffering from heart diseases

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे