विद्यार्थियों के अंकपत्र जारी करने के मामले में ओडिशा के मुख्यमंत्री हस्तक्षेप करें : प्रधान

By भाषा | Published: August 30, 2021 05:58 PM2021-08-30T17:58:01+5:302021-08-30T17:58:01+5:30

Odisha CM should intervene in issue of mark sheets of students: Pradhan | विद्यार्थियों के अंकपत्र जारी करने के मामले में ओडिशा के मुख्यमंत्री हस्तक्षेप करें : प्रधान

विद्यार्थियों के अंकपत्र जारी करने के मामले में ओडिशा के मुख्यमंत्री हस्तक्षेप करें : प्रधान

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से राज्य में स्नातक के विद्यार्थियों के अंतिम सेमेस्टर के वैकल्पिक नतीजे या अंकपत्र जारी करने के मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है। हाल में पटनायक को लिखे पत्र में प्रधान ने कहा कि अगस्त महीने के पहले और दूसरे सप्ताह में ऑनलाइन माध्यम से छठे सेमेस्टर की परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों को अंकपत्र जारी नहीं किए गए हैं और नतीजे सितंबर में आने की उम्मीद है। पत्र में कहा गया, ‘‘ महाविद्यालयों और राज्य के शिक्षा अधिकारियों के बार-बार अनुरोध के बावजूद इन विद्यार्थियों को अंकपत्र उपलब्ध नहीं कराए गए हैं। मुझे भी इस संबंध में ओडिशा के विद्यार्थी समुदाय से कई शिकायतें मिली हैं।’’ प्रधान ने रेखांकित किया कि वैकल्पिक नतीजों को प्रकाशित करने में देरी और अंक पत्र जारी नहीं करने से विद्यार्थियों का करियर प्रभावित हो रहा है। केंद्रीय मंत्री ने रेखांकित किया कि ओडिशा से बाहर विभिन्न राज्य और केंद्रीय विश्वविद्यालयों में परास्नातक करने के इच्छुक विद्यार्थियों को प्रवेश के लिए अंतिम या वैकल्पिक अंकपत्र जमा करने की जरूरत होती है और यह प्रक्रिया पहले ही शुरू हो चुकी है। प्रधान ने कहा कि वह यह जानकर ‘परेशान’ हैं कि कई विद्यार्थी पहले ही मिजोरम केंद्रीय विश्वविद्यालय और तमिलनाडु स्थित भारतीयार विश्वविद्यालय में प्रवेश की अंतिम तारीख चूक चुके हैं। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी मुंबई विश्वविद्यालय जैसे अन्य विश्वविद्यालयों में दस्तावेज जमा कराने की अंतिम तरीख आने के साथ भारी तनाव में हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘इस पृष्ठभूमि में यह भी उल्लेख करना प्रासंगिक होगा कि ये विद्यार्थी राज्य से बाहर विश्वविद्यालयों की ऑफलाइन प्रवेश परीक्षा में भी शामिल होने से वंचित हो जाएंगे। ओडिशा में स्नातक के अंतिम सेमेस्टर के विद्यार्थियों के करियर व कल्याण को देखते हुए मैं आपका तत्काल ध्यान इस मुद्दे पर दिलाना चाहता हूं कि ताकि अंतिम अंकपत्र या सत्यापित वैकल्पिक अंकपत्र विद्यार्थियों को जारी किया जा सके और वे विभिन्न राज्य और केंद्रीय विश्वविद्यालयों में परास्नातक पाठ्यक्रम में प्रवेश ले सके।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Odisha CM should intervene in issue of mark sheets of students: Pradhan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे