देश में कोविड-19 के उपचाराधीन रोगियों की संख्या घटकर 2.7 लाख हुई : स्वास्थ्य मंत्रालय

By भाषा | Updated: December 29, 2020 17:30 IST2020-12-29T17:30:19+5:302020-12-29T17:30:19+5:30

Number of under-treatment of Kovid-19 in the country reduced to 2.7 lakh: Ministry of Health | देश में कोविड-19 के उपचाराधीन रोगियों की संख्या घटकर 2.7 लाख हुई : स्वास्थ्य मंत्रालय

देश में कोविड-19 के उपचाराधीन रोगियों की संख्या घटकर 2.7 लाख हुई : स्वास्थ्य मंत्रालय

नयी दिल्ली, 29 दिसंबर देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या छह महीने बाद घटकर 2.7 लाख हो गई है। वहीं, संचयी संक्रमण दर अब 6.02 प्रतिशत हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

मंत्रालय ने कहा कि देश में कोविड-19 के मामलों, उपचाराधीन मरीजों की संख्या और मौत में लगातार गिरावट ऐसे वक्त में हो रही है जब कई देश वायरस संक्रमण के प्रसार के संकट का सामना कर रहे हैं।

सरकार के मुताबिक कोविड-19 के अब तक सामने आए 52 प्रतिशत मामले 18-44 आयुवर्ग के लोगों में मिले हैं जबकि कोविड-19 से देश में हुई कुल मौतों में से 45 प्रतिशत मामले 60 साल से कम उम्र वालों के हैं।

मंत्रालय ने कहा कि भारत में कोविड-19 के कुल 63 प्रतिशत मामले पुरुषों में सामने आए जबकि 37 प्रतिशत महिलाएं संक्रमित हुईं, वहीं कोविड-19 से हुई मौत के कुल मामलों में 70 प्रतिशत मरीज पुरुष थे।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में उपचाराधीन मरीजों के कुल मामलों में से 60 प्रतिशत पांच राज्यों से सामने आए हैं जिनमें महाराष्ट्र, केरल, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ शामिल हैं।

वहीं ब्रिटेन में वायरस के नए स्वरूप को लेकर देश में बढ़ती आशंकाओं पर स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि ऐसे साक्ष्य नहीं मिले हैं कि नया टीका ब्रिटेन या दक्षिण अफ्रीका में सामने आए कोरोना वायरस के नए स्वरूप पर प्रभावी नहीं होगा।

मंत्रालय ने कहा कि टीका कोविड के नए स्वरूप के खिलाफ काम करेगा और अब तक ऐसे साक्ष्य नहीं मिले हैं कि ब्रिटेन में मिला नया स्वरूप बीमारी की गंभीरता को बढ़ाता है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि ब्रिटेन में वायरस का नया स्वरूप मिलने से पहले हमनें देश की विभिन्न प्रयोगशालाओं में ऐसे करीब 5000 जीनोम अनुक्रम किये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Number of under-treatment of Kovid-19 in the country reduced to 2.7 lakh: Ministry of Health

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे