मेघालय में कोविड-19 के नए मामलों से ज्यादा स्वस्थ होने वालों की संख्या

By भाषा | Updated: November 3, 2020 19:57 IST2020-11-03T19:57:09+5:302020-11-03T19:57:09+5:30

Number of people recovering from new cases of Kovid-19 in Meghalaya | मेघालय में कोविड-19 के नए मामलों से ज्यादा स्वस्थ होने वालों की संख्या

मेघालय में कोविड-19 के नए मामलों से ज्यादा स्वस्थ होने वालों की संख्या

शिलांग, तीन नवंबर मेघालय में मंगलवार को कोविड-19 के 63 नए मामले सामने आए जबकि स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 101 रही।

एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि संक्रमण के 63 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9,741 हो गई।

उन्होंने बताया कि कुल नए मामलों में से 19 मामले पूर्वी खासी हिल्स जिले से, इसके बाद री भोई से 11, वेस्ट जयंतिया हिल्स और ईस्ट जयंतिया हिल्स से आठ-आठ मामले, वेस्ट गारो हिल्स से छह, ईस्ट गारो हिल्स से तीन, वेस्ट खासी हिल्स से चार, साउथ गारो हिल्स से दो मामले सामने आए हैं और एक-एक मामला नॉर्थ गारो हिल्स और साउथ गारो हिल्स से आया है। स्वास्थ्य सेवा निदेशक अमन वार ने कहा कि मेघालय में अब 971 लोगों का इलाज चल रहा है। मंगलवार को कोविड-19 से 101 मरीज स्वस्थ हुए जिसके बाद अब तक संक्रमण मुक्त हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 8,680 हो गई। राज्य में अब तक यह खतरनाक वायरस 90 लोगों की जान ले चुका है।

Web Title: Number of people recovering from new cases of Kovid-19 in Meghalaya

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे