उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या हुई 431, जानें प्रदेश में तबलीगी जमात से जुड़े कितने मामले आए सामने

By भाषा | Published: April 10, 2020 05:08 PM2020-04-10T17:08:14+5:302020-04-10T17:08:14+5:30

अपर मुख्य सचिव (गृह एवं सूचना) अवनीश कुमार अवस्थी का मानें तो राज्य में कोरोना वायरस के जो मामले सामने आए हैं उनमें से 75 प्रतिशत ‘हॉटस्पॉट’ से जुड़े 15 जिलों से हैं।

Number of people infected with Corona virus in Uttar Pradesh is 431, know how many cases related to Tabligi Jamaat in the state | उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या हुई 431, जानें प्रदेश में तबलीगी जमात से जुड़े कितने मामले आए सामने

कोरोना वायरस (फाइल फोटो)

Highlightsहॉटस्पॉट वाली जगहों पर लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराया जा रहा है।हॉटस्पॉट वाले 15 जिलों को पूरी तरह से सील कर दिया गया है।

लखनऊउत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या शुक्रवार को बढ़कर 431 हो गई है। कल से आज के बीच इस महामारी के संक्रमण के 21 नए मामले सामने आए हैं। प्रमुख सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने यहां संवाददाताओं को बताया कि राज्य में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के मरीजों की संख्या 431 हो गई है।

40 जिलों में लोग संक्रमण से प्रभावित हैं और अब तक 32 लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी हैं। प्रसाद ने बताया कि कुल 9041 नमूनों की जांच की गई जिनमें से 8250 मामले निगेटिव मिले और 431 लोग इससे संक्रमित पाये गये। उन्होंने बताया कि राज्य में बृहस्पतिवार तक इस वायरस के 410 मामले थे जिनमें से 225 मामले तबलीगी जमात से जुड़े थे। कोविड-19 से राज्य में अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है।

ये मौतें मेरठ बस्ती वाराणसी और आगरा जिलों में हुई हैं। अपर मुख्य सचिव (गृह एवं सूचना) अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस के जो मामले सामने आए हैं उनमें से 75 प्रतिशत ‘हॉटस्पॉट’ से जुड़े हैं जो 15 जिलों में चिन्हित किए गए हैं।

अवस्थी ने बताया कि हॉटस्पॉट वाली जगहों पर लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराया जा रहा है और ऐसे क्षेत्रों को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। 

Web Title: Number of people infected with Corona virus in Uttar Pradesh is 431, know how many cases related to Tabligi Jamaat in the state

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे