भारत में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 2.5 लाख से कम

By भाषा | Updated: January 3, 2021 15:38 IST2021-01-03T15:38:58+5:302021-01-03T15:38:58+5:30

Number of patients undergoing Kovid-19 in India is less than 2.5 lakhs | भारत में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 2.5 लाख से कम

भारत में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 2.5 लाख से कम

नयी दिल्ली,तीन जनवरी भारत में कोरोना वायरस संक्रमण से उबरने वाले लोगों की संख्या नए मामलों की तुलना में अधिक होने और संक्रमण से प्रतिदिन कम लोगों के जान गंवाने के कारण उपचाराधीन मरीजों की संख्या 2.5 लाख से नीचे आ गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को यह जानकारी दी।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा,‘‘भारत में वर्तमान में उपचाराधीन मरीजों की संख्या, संक्रमण के कुल मामलों का 2.39 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में 20,923 लोग संक्रमण मुक्त हैं।’’

मंत्रालय ने कहा, ‘‘भारत में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में तेजी से कमी आ रही है। कुल उपचाराधीन रोगियों की संख्या 2.5 लाख से कम (2,47,220) है।’’

केरल में एक दिन में सर्वाधिक 4,985 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं। महाराष्ट्र में 2,110 और छत्तीसगढ़ में 1,963 लोग एक दिन में संक्रमण मुक्त हुए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Number of patients undergoing Kovid-19 in India is less than 2.5 lakhs

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे