मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 81 हज़ार के पार, मृतकों की संख्या 1661

By शिवअनुराग पटैरया | Published: September 10, 2020 07:55 PM2020-09-10T19:55:16+5:302020-09-10T19:55:16+5:30

प्रदेश में आज कोरोना से 21  व्यक्तियों की मृत्यु हुई. इसके साथ ही कोरोना में अब तक करने वालों की संख्या  1661 हो गई. राज्य में आज कोरोना से 1435 लोग ठीक हुए. इनको मिलाकर राज्य में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या  61285 हो गई है.

Number of corona infected crosses 81 thousand in Madhya Pradesh, 1661 dead | मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 81 हज़ार के पार, मृतकों की संख्या 1661

भोपाल में  10307 लोग कोरोना से ठीक होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज हो चुके हैं.

Highlightsप्रदेश में कोरोना के  2187 नए मामले आने के साथ ही मध्य प्रदेश में कोरोना पीड़ितों की संख्या  81379 हो गई है. जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज कोरोना के  205 नए प्रकरण सामने आए.राजधानी में कोरोना पाजिटिव की संंख्या  बढ़कर  12446  हो गई. राजधानी में आज कोरोना से  2  व्यक्तियों की मृत्यु हुई.

भोपालः मध्य प्रदेश में कोरोना पीड़ितों की संख्या 81हजार के पार कर गई है. आज प्रदेश में कोरोना के  2187 नए मामले आने के साथ ही मध्य प्रदेश में कोरोना पीड़ितों की संख्या  81379 हो गई है. 

राज्य में इस समय कोरोना के  18433 एक्टिव प्रकरण हैं. प्रदेश में आज कोरोना से 21  व्यक्तियों की मृत्यु हुई. इसके साथ ही कोरोना में अब तक करने वालों की संख्या  1661 हो गई. राज्य में आज कोरोना से 1435 लोग ठीक हुए. इनको मिलाकर राज्य में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या  61285 हो गई है.

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज कोरोना के  205 नए प्रकरण सामने आए. इसके साथ ही राजधानी में कोरोना पाजिटिव की संंख्या  बढ़कर  12446  हो गई. राजधानी में आज कोरोना से  2  व्यक्तियों की मृत्यु हुई.

राजधानी भोपाल में अब तक कोरोना से  315 लोगों की मृत्यु हो चुकी है. राजधानी में आज कोरोना से मुक्त होकर  153 लोग अस्पतालों से डिस्चार्ज किए गए. इसके साथ ही भोपाल में  10307 लोग कोरोना से ठीक होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज हो चुके हैं. भोपाल में इस समय कोरोना के  1824 एक्टिव मामले हैं. 

मेडिकल बुलेटिन के अनुसार  इंदौर में आज कोरोना के 312 नए प्रकरण सामने आए. इसके साथ ही इंदौर  में कोरोना पाजिटिव मरीजों की संंख्या  बढ़कर  15764 हो गई. इंदौर  में आज कोरोना से  6  व्यक्तियों की मृत्यु हुई. इंदौर  में अब तक कोरोना से  438  लोगों की मौत हो चुकी है.

इंदौर में आज  230 लोग कोरोना से ठीक होकर घरों के लिए रवाना  हो गए. इस तरह इंदौर तक 1094लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. इस समय इंदौर में 4377  कोरोना के एक्टिव प्रकरण हैं.  

Web Title: Number of corona infected crosses 81 thousand in Madhya Pradesh, 1661 dead

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे