परमाणु सक्षम मिसाइल पृथ्वी-दो का सफल परीक्षण, 350 किलोमीटर तक करेगी वार

By भाषा | Published: June 28, 2019 05:35 AM2019-06-28T05:35:40+5:302019-06-28T05:35:40+5:30

Nuclear-capable missile Prithvi II successfully test-fired | परमाणु सक्षम मिसाइल पृथ्वी-दो का सफल परीक्षण, 350 किलोमीटर तक करेगी वार

परमाणु सक्षम मिसाइल पृथ्वी-दो का सफल परीक्षण, 350 किलोमीटर तक करेगी वार

Highlightsयह मिसाइल 500/100 किलोग्राम आयुध ले जाने में सक्षम है सतह से सतह तक मार करने वाली इस मिसाइल की मारक क्षमता 350 किलोमीटर तक है।

भारत ने सेना द्वारा उपयोग में लाये जाने के संदर्भ में प्रयोग के तौर पर परमाणु सक्षम पृथ्वी - दो मिसाइल का ओड़िशा तट के परीक्षण रेंज से सफल परीक्षण किया। सूत्रों ने बताया कि इस मिसाइल का परीक्षण रात लगभग साढ़े आठ बजे चांदीपुर में एकीकृत परीक्षण रेंज के लांच कॉम्प्लेक्स- तीन से किया गया। सतह से सतह तक मार करने वाली इस मिसाइल की मारक क्षमता 350 किलोमीटर तक है।

एक सूत्र ने बताया, ‘‘यह एक नियमित परीक्षण था।’’ पृथ्वी-दो का 21 फरवरी, 2018 की रात को भी चांदीपुर में आईटीआर से सफल परीक्षण किया गया था। सूत्रों ने बताया कि यह मिसाइल 500/100 किलोग्राम आयुध ले जाने में सक्षम है और तरल प्रणोदन दो इंजनों द्वारा संचालित है। 

Web Title: Nuclear-capable missile Prithvi II successfully test-fired

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे