Weather Alert: अब टीवी और रेडियो पर भी जारी होगा खराब मौसम की चेतावनी, जानें कब और कैसे आप पाएंगे ये अपडेट्स

By भाषा | Published: June 4, 2023 04:08 PM2023-06-04T16:08:09+5:302023-06-04T16:20:29+5:30

खराब मौसम के अपडेट्स के बारे में बोलते हुए एनडीएमए के एक अधिकारी ने कहा है कि ‘‘अगर आप टेलीविजन देख रहे हैं तो टीवी स्क्रीन पर चेतावनी संदेश प्रसारित होंगे और उसमें ऑडियो भी होगा। अगर आप रेडियो पर कोई गीत सुन रहे हैं तो उसे बीच में रोका जाएगा और चेतावनी प्रसारित की जाएगी। यह बहुत जल्द किया जाएगा।’’

now one can received bad indian weather updates in tv and radio too after text messages know how | Weather Alert: अब टीवी और रेडियो पर भी जारी होगा खराब मौसम की चेतावनी, जानें कब और कैसे आप पाएंगे ये अपडेट्स

फोटो सोर्स: ANI फाइल फोटो

Highlightsएनडीएमए के एक अधिकारी ने खराब मौसम के अपडेट्स के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने कहा है कि जल्द ही अब टीवी और रेडियो पर भी खराब मौसम की चेतावनी जारी की जाएगी। बता दें कि आईएमडी का यह मानना है कि साल 2022 में देश में खराब मौसम के कारण 2,770 लोगों की मौत हुई है।

नई दिल्ली: देश में जल्द ही टेलीविजन स्क्रीन पर खराब मौसम के बारे में चेतावनी संदेश प्रसारित किए जाएंगे और लोगों को सतर्क करने के लिए रेडियो पर गीतों को बीच में ही रोककर संदेश दिए जाएंगे। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) ने भारी बारिश, गरज के साथ बारिश और लू के बारे में अहम सूचनाएं प्रसारित करने के लिए मोबाइल फोन पर संदेश (टेक्स्ट मैसेज) भेजना शुरू किया है। 

 टेक्स्ट मैसेज के बाद अब टीवी-रेडियो पर भी मिलेगी खराब मौसम की जानकारी- एनडीएमए

अधिकारियों के अनुसार, अब उसकी योजना टेलीविजन, रेडियो तथा संचार के अन्य माध्यमों पर भी चेतावनी देने की है ताकि लोगों को तत्काल सूचना मिले और खराब मौसम से निपटने के लिए वे बेहतर तरीके से तैयार रहें। एनडीएमए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘टेक्स्ट आधारित प्रणाली परियोजना के पहले चरण का हिस्सा है। दूसरे चरण में टीवी, रेडियो तथा अन्य माध्यमों को लाया जा रहा है जिसे साल के अंत तक लागू किया जाएगा।’’ 

उन्होंने कहा कि प्रौद्योगिकी और संचार के मिश्रण से एनडीएमए का उद्देश्य टेक्स्ट आधारित चेतावनियों की सीमाओं को पार करना है। बता दें कि टेक्स्ट मैसेज से पहले एनडीएमए ‘नेशनल डिजास्टर अलर्ट पोर्टल’ और मोबाइल ऐप ‘सचेत’ के जरिए ऐसी चेतावनियां जारी करता था। 

इस तरह से ये परियोजना हुई थी शुरू

एनडीएमए ने संबंधित चेतावनियों से संबद्ध विभिन्न एजेंसियों को एक साथ लाने के लिए ‘कॉमन अलर्टिंग प्रोटोकॉल बेस्ड इंटीग्रेटेड अलर्ट सिस्टम’ की कल्पना की थी। इन एजेंसियों में भारत मौसम विज्ञान विभाग, केंद्रीय जल आयोग, भारतीय समुद्री सूचना सेवा केंद्र और भारतीय वन सर्वेक्षण, अलर्ट देने वाली एजेंसियों और राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरणों को शामिल किया गया। केंद्र सरकार ने तमिलनाडु में सफल प्रयोग के बाद 2021 में इस परियोजना के पहले चरण को देशभर में लागू करने की मंजूरी दी थी। 

एनडीएमए के एक अन्य अधिकारी ने कहा, ‘‘यह दुनिया में ‘कॉमन अलर्टिंग प्रोटोकॉल’ के नाम से सबसे बड़ा पूर्व चेतावनी कार्यक्रम है। लोगों को व्हाट्सऐप, ईमेल या एसएमएस समूहों में सब्सक्राइब करने की जरूरत नहीं है। आपको स्वत: ही अलर्ट मिलेगा।’’ उन्होंने कहा कि संदेश स्थानीय भाषा समेत दो भाषाओं में प्रसारित किया जाएगा जिसमें लोगों को आने वाले समय में खराब मौसम के बारे में सतर्क किया जाएगा तथा मोबाइल फोन ऐसे अलर्ट आने पर वाइब्रेट करेंगे। 

इस तरीके से टीवी और रेडियो पर सुनी जाएगी चेतावनी

अधिकारी ने इस पर आगे कहा है कि‘‘अगर आप टेलीविजन देख रहे हैं तो टीवी स्क्रीन पर चेतावनी संदेश प्रसारित होंगे और उसमें ऑडियो भी होगा। अगर आप रेडियो पर कोई गीत सुन रहे हैं तो उसे बीच में रोका जाएगा और चेतावनी प्रसारित की जाएगी। यह बहुत जल्द किया जाएगा।’’ 

भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, देश में 2022 में खराब मौसम के कारण 2,770 लोगों की मौत हुई। उनमें से 1,580 लोगों की मौत गरज के साथ बारिश और बिजली गिरने जैसी घटनाओं के कारण हुई। बाकी के लोगों की मौत लू, ओलावृष्टि और धूल भरी आंधी के कारण हुई। 
 

Web Title: now one can received bad indian weather updates in tv and radio too after text messages know how

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे