Modi 3.0 Update: नरेंद्र मोदी अब 8 जून को नहीं, बल्कि इस तारीख को लेंगे 'प्रधानमंत्री' पद की शपथ- रिपोर्ट

By आकाश चौरसिया | Updated: June 6, 2024 15:23 IST2024-06-06T14:41:28+5:302024-06-06T15:23:10+5:30

Modi 3.0 Update: नरेंद्र मोदी तीसरी बार पीएम पद के लिए शपथ लेंगे, लेकिन निर्धारित तारीख 8 जून को होने जा रहे कार्यक्रम की डेट में अब बदलाव कर दिया गया है। यह बात मीडिया रिपोर्ट में सामने आई है और बताया गया कि यह ज्योतिषीय परामर्श के बाद निर्णय लिया गया।

Now Narendra Modi will take oath as 'Prime Minister' not on June 8 but on this date | Modi 3.0 Update: नरेंद्र मोदी अब 8 जून को नहीं, बल्कि इस तारीख को लेंगे 'प्रधानमंत्री' पद की शपथ- रिपोर्ट

फोटो क्रेडिट- (एक्स)

Highlightsअब नरेंद्र मोदी इस तारीख को प्रधानमंत्री की लेंगे शपथ इस बात की जानकारी मीडिया एजेंसी के जरिए सामने आ रही हैयह निर्णय ज्योतिषी परामर्श के बाद लिया गया

Modi 3.0 Update: नरेंद्र मोदी सरकार 3.0 के गठन को लेकर खबर आ रही है कि अब शपथ ग्रहण समारोह 8 जून की जगह 9 जून, 2024 को होने जा रहा है। इस बात की जानकारी न्यूज एजेंसी एएनआई के हवाले से सामने आई है। हालांकि, बुधवार को ये पता चला था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ 8 जून को लेंगे। लेकिन, रिपोर्ट कह रही है कि यह बदलाव ज्योतिषीय परामर्श के बाद किया गया है।

इससे पहले मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि नरेंद्र मोदी अपनी नई कैबिनेट के कई मंत्रियों के साथ 8 जून की शाम को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। भव्य शपथ ग्रहण समारोह के दौरान एनडीए गठबंधन के प्रमुख नेताओं समेत दुनिया के कई नेताओं के मौजूद रहने की उम्मीद भी जताई गई थी।

ये वैश्विक लीडर्स शपथ ग्रहण का होंगे हिस्सा 
बांग्लादेश प्रधानमंत्री शेख हसीना और नेपाल पीएम पुष्प कमल दहल के प्रोग्राम में शामिल होने की खबर पुख्ता हो गई है। दोनों नेताओं ने पहले 18वीं लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के प्रदर्शन के लिए मोदी को बधाई दी थी।

इनके अलावा श्रीलंकाई राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने भी मोदी सरकार 3.0 के शपथ ग्रहण समारोह के आमंत्रण को स्वीकार किया है। हालांकि, विक्रमसिंघे ने भी नरेंद्र मोदी को फोन करके बधाई भी दी। इसी दौरान नरेंद्र मोदी ने ही उन्हें समारोह में आने का आमंत्रण दिया। 

2024 के लोकसभा चुनाव नतीजे घोषित हो गए हैं, जिसमें भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को 240 सीटें हासिल हुई हैं। यह बहुमत के जादुई आंकड़े से काफी कम है और 272 सीटों के बहुमत में 32 सीटें कम है। 

हालांकि आंध्र प्रदेश की प्रदेश स्तरीय पार्टी टीडीपी और बिहार की जेडीयू ने पीएम मोदी को अपना समर्थन दे दिया है। लेकिन दोनों ही बड़ी पार्टियों ने मंत्रालय के लिए पीएम मोदी के समक्ष मांग रखी। कुछ न्यूज एजेंसी का मानना है कि ये भी एक बड़ी वजह है, जिस वजह से शपथ ग्रहण समारोह की तारीख को आगे बढ़ाया गया है। 

Web Title: Now Narendra Modi will take oath as 'Prime Minister' not on June 8 but on this date

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे