अब मुझे हीरो के किरदार मिलने लगे हैं: सोनू सूद

By भाषा | Updated: December 19, 2020 17:00 IST2020-12-19T17:00:10+5:302020-12-19T17:00:10+5:30

Now I have started getting the characters of Hero: Sonu Sood | अब मुझे हीरो के किरदार मिलने लगे हैं: सोनू सूद

अब मुझे हीरो के किरदार मिलने लगे हैं: सोनू सूद

मुंबई, 19 दिसंबर बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद का कहना है कि लॉकडाउन के दौरान प्रवासियों के लिए काम करने के बाद फिल्म निर्माता अब अपनी फिल्मों में ‍उन्हें नायक के रोल दे रहे हैं।

शुक्रवार को “वी द वुमेन” के ऑनलाइन सत्र में सूद ने यह खुलासा किया कि कैसे 2020 ने उनके व्यक्तिगत और व्यवसायिक जीवन, विशेषकर एक अभिनेता के तौर पर उनकी छवि को बदल कर रख दिया है। सूद ने इसके पहले “सिंबा”,“आर..राजकुमार” और अरुंधति जैसी फिल्मों में खलनायकों की भूमिका में हैं।

अभिनेता ने कहा,“अब मुझे हर तरह के रोल मिल रहे हैं। मुझे चार-पांच बेहतरीन पटकथाएं मिली हैं। आशा करता हूं....यह एक नयी शुरुआत है और इसमें बहुत मजा आएगा।”

लॉकडाउन के दौरान सूद ने देश के विभिन्न हिस्सों से आकर मुंबई में फंसे प्रवासी कामगारों को उनके परिवार से मिलाने में मदद करने के लिए एक पहल शुरू की थी ।

उन्होंने और उनकी टीम ने श्रमिकों से जुड़ने के लिए एक टोल-फ्री नंबर और एक व्हाट्सएप हेल्पलाइन शुरू की और फिर प्रवासियों के लिए परिवहन के तौर पर बसों, ट्रेनों और यहां तक कि चार्टर्ड उड़ानों के साथ-साथ भोजन की भी व्यवस्था की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Now I have started getting the characters of Hero: Sonu Sood

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे