सावधान: अब बाइक पर हेलमेट पहनने के बावजूद कटेगा 2000 रुपये का चालान, अगर......

By रुस्तम राणा | Published: May 19, 2022 03:20 PM2022-05-19T15:20:27+5:302022-05-19T15:20:54+5:30

1998 के मोटर वाहन अधिनियम के नवीनतम अपडेट में दोपहिया सवारों के लिए अनुचित रूप से हेलमेट पहनने पर नियम तोड़ने पर 2,000 रुपये तक का तत्काल जुर्माना जोड़ा गया है।

Now, 2,000 rs fine if helmet strap untied or BSI mark missing | सावधान: अब बाइक पर हेलमेट पहनने के बावजूद कटेगा 2000 रुपये का चालान, अगर......

सावधान: अब बाइक पर हेलमेट पहनने के बावजूद कटेगा 2000 रुपये का चालान, अगर......

Highlightsबाइक चलाते समय हेलमेट की स्ट्रिप खुली होने पर लगेगा 1000 रुपये का जुर्मानाहेलमेट में बीएसआई प्रमाणन नहीं होने पर भी लगेगा 1,000 रुपये का जुर्मानाट्रैफिक नियम तोड़ने पर सीधे लगेगा 2,000 रुपये का भारी जुर्माना

नई दिल्ली: दो पहिया वाहन चलाने वालों के लिए ये खबर बेहद काम की है। दरअसल नए नियम के अनुसार, अगर आप बाइक चलाते समय सही से हेलमेट नहीं पहनते हैं तो आपका 2000 रुपये का चालाना काटा जा सकता है। यातायात नियमों के उल्लंघन को नियंत्रित करने और सड़क दुर्घटना में होने वाली मौतों को कम करने के लिए, 1998 के मोटर वाहन अधिनियम के नवीनतम अपडेट में दोपहिया सवारों के लिए अनुचित रूप से हेलमेट पहनने पर नियम तोड़ने पर 2,000 रुपये तक का तत्काल जुर्माना जोड़ा गया है।

इन परिस्थितियों में लगाया जा सकता है 2,000 तक का जुर्माना

यदि आप हेलमेट पहने हुए हैं लेकिन मोटरसाइकिल या स्कूटर चलाते समय उसकी स्ट्रिप खुली हुई है, तो आपको 1,000 रुपये का जुर्माना देना होगा।
अगर आपके हेलमेट में बीएसआई (भारतीय मानक ब्यूरो) प्रमाणन नहीं है तो आपसे 1,000 रुपये का जुर्माना लगाया जा सकता है। यदि आप अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन करते हैं, जैसे कि लाल बत्ती कूदना, तो आपको हेलमेट पहनने के बावजूद 2,000 रुपये का भारी जुर्माना देना होगा।

ओवर लोड वाहन पर लगेगा 20,000 रुपये का जुर्माना

मोटरसाइकिल चालकों के लिए उपर्युक्त उल्लंघनों के अलावा, वाहन को ओवरलोड करने के लिए आपको 20,000 रुपये के भारी जुर्माना का सामना करना पड़ सकता है। ऐसा करने पर 2,000 रुपये प्रति टन का अतिरिक्त जुर्माना भी देना होगा।  ऐसा पहले भी हो चुका है जब ऐसा करने पर कई हजार के चालान कटने के मामने सामने आए है।

जानें ऑनलाइन ट्रैफिक चालान को भरने का तरीका

ट्रेफिक चालान को ऑनलाइन भरने के लिए आपको सबसे पहले https://echallan.parivahan.gov.in/ वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद यहां आपको चालान से जुड़ी जरूरी जानकारी और कैप्चा भरना होगा। इसके बाद आपको गेट डिटेल पर क्लिक करें। अब आपके सामने नया पेज खुलेगा, जिसपर चालान की जानकारी होगी। जिस चालान का भुगतान करना है, उसे तलाशें। चालान के साथ ही ऑनलाइन भुगतान का विकल्प दिखेगा, उस पर क्लिक करें। भुगतान से जुड़ी जानकारी भरें। भुगतान को कंफर्म करें। अब आपका ऑनलाइन चालान भर जाएगा।

Web Title: Now, 2,000 rs fine if helmet strap untied or BSI mark missing

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे