मप्र के बालाघाट में पुलिस से गोलीबारी के बाद कुख्यात नक्सली गिरफ्तार

By भाषा | Updated: March 8, 2021 22:58 IST2021-03-08T22:58:15+5:302021-03-08T22:58:15+5:30

Notorious naxalites arrested after firing from police in Balaghat, MP | मप्र के बालाघाट में पुलिस से गोलीबारी के बाद कुख्यात नक्सली गिरफ्तार

मप्र के बालाघाट में पुलिस से गोलीबारी के बाद कुख्यात नक्सली गिरफ्तार

बालाघाट (मप्र) आठ मार्च मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले में मलकुआ-चिकलोना के जंगल क्षेत्र में सोमवार सुबह को पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ बाद 14 लाख रुपये के इनामी एक कुख्यात नक्सली को पकड़ा गया। इसे नक्सली विरोधी अभियान में पुलिस को एक बड़ी सफलता माना जा रहा है।

बालाघाट जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अभिषेक तिवारी ने पत्रकार वार्ता में बताया कि गिरफ्तार किये गये नक्सली की पहचान महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले के काटझरी के श्यामलाल उर्फ मोतीराम सनकू (55) के तौर पर हुई है। उसपर महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश की पुलिस द्वारा संयुक्त तौर पर 14 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था।

तिवारी ने बताया कि गुप्त सूचना मिलने के बाद हॉक फोर्स ने छह मार्च को मलकुआ-चिकलोना के जंगल में नक्सलियों की घेराबंदी शुरू की। तीन दिन के तलाश के बाद पुलिस दल ने नक्सलियों को आत्मसमर्पण के लिए कहा, जिस पर नक्सलियों ने पुलिस दल पर गोलीबारी शुरु कर दी और गहरे जंगल की ओर भागने लगे। पुलिस ने उनका पीछा किया और एक व्यक्ति को जंगल के अंदर पेड़ के पीछे से पकड़ लिया। पूछताछ और तलाशी में उसने अपनी पहचान पुलिस को बताई।

सिंह ने बताया कि इस नक्सली के पास से एक बैग, खाद्य पदार्थ, नक्सल साहित्य और पर्चे बरामद किये गये।नक्सली संभवत: भागते समय हथियार और विस्फोटक वहीं फेंक गये।

उन्होंने बताया कि जानकारी के अनुसार करीब 15-20 नक्सलियों ने जंगल में एक बैठक की।

एसपी ने बताया कि श्यामलाल के खिलाफ मध्यप्रदेश में 15, छत्तीसगढ़ में आठ और महाराष्ट्र में 61 आपराधिक मामले दर्ज हैं।

उन्होंने बताया कि श्यामलाल पर मध्यप्रदेश में तीन लाख रुपये, छत्तीसगढ़ में पांच लाख रुपये और महाराष्ट्र में छह लाख रुपये का इनाम घोषित किया हुआ है। उन्होंने बताया कि श्यामलाल से पूछताछ की जा रही है तथा उससे और मामलों का खुलासा होने की उम्मीद है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Notorious naxalites arrested after firing from police in Balaghat, MP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे