प्रख्यात उड़िया अभिनेता मिहिर दास दिल का दौरा पड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती

By भाषा | Updated: December 10, 2021 16:48 IST2021-12-10T16:48:00+5:302021-12-10T16:48:00+5:30

Noted Oriya actor Mihir Das hospitalized after suffering a heart attack | प्रख्यात उड़िया अभिनेता मिहिर दास दिल का दौरा पड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती

प्रख्यात उड़िया अभिनेता मिहिर दास दिल का दौरा पड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती

कटक (ओडिशा), 10 दिसंबर प्रख्यात उड़िया अभिनेता मिहिर दास को हल्का दिल का दौरा पड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल के सूत्रों ने यह जानकारी दी।

दास का इलाज करने वाले एक डॉक्टर ने कहा कि 55 वर्षीय अभिनेता गुर्दा रोग से पीड़ित हैं। वह कुछ साल से डायलिसिस करा रहे हैं। फिलहाल वह कटक के एक अस्पताल में वेंटिलेटर पर हैं।

अभिनेता के पुत्र अमलान ने कहा कि दास की तबीयत तेजी से ठीक हो रही है। उन्होंने सभी से उनकी बेहतरी के लिये कामना करने का आग्रह किया।

उन्होंने कहा, ''दिल का दौरा बहुत हल्का था और कोई समस्या नहीं है। रक्तचाप हल्का-तेज होना गुर्दा रोगियों के लिये सामान्य बात है।''

उड़िया फिल्म एवं टीवी के प्रमुख सदस्यों ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।

तीन दशक लंबे अपने करियर में दास को 1998 में आई ''लक्ष्मी प्रतिमा'' और 2005 में आई ''फेरिया मो सोना भाउनी'' में अभिनय के लिये राज्य सरकार की ओर से सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिल चुका है। ''पुआ मोरा भोलाशंकर'' फिल्म से उन्हें प्रसिद्धि मिली थी।

दास को 2007 में 'मु ताते लव करुची' के लिए सर्वश्रेष्ठ हास्य अभिनेता का पुरस्कार और 2010 में 'प्रेमा अधे अख्यारा' के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का पुरस्कार भी मिल चुका है। वह टीवी चैनलों पर समाज संबंधी कार्यक्रमों के लोकप्रिय एंकर भी हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Noted Oriya actor Mihir Das hospitalized after suffering a heart attack

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे