राष्ट्रीय राजनीतिक में रुचि नहीं, कर्नाटक राजनीति तक सीमित: सिद्धारमैया

By भाषा | Updated: October 5, 2021 16:18 IST2021-10-05T16:18:05+5:302021-10-05T16:18:05+5:30

Not interested in national politics, limited to Karnataka politics: Siddaramaiah | राष्ट्रीय राजनीतिक में रुचि नहीं, कर्नाटक राजनीति तक सीमित: सिद्धारमैया

राष्ट्रीय राजनीतिक में रुचि नहीं, कर्नाटक राजनीति तक सीमित: सिद्धारमैया

बेंगलुरु, पांच अक्टूबर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया ने मंगलवार को कहा कि उनकी राष्ट्रीय राजनीति में कोई दिलचस्पी नहीं है और वह केवल राज्य की राजनीति तक ही सीमित हैं।

पार्टी नेतृत्व द्वारा उन्हें राष्ट्रीय राजनीति में एक बड़ी भूमिका के साथ लाने के किसी भी प्रयास और क्या वह इसे स्वीकार करेंगे, के बारे में सवाल करने पर सिद्धारमैया ने कहा, ‘‘नहीं, मेरी राष्ट्रीय राजनीति में कोई दिलचस्पी नहीं है, मैं केवल कर्नाटक की राजनीति तक ही सीमित हूं।’’

राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता कांग्रेस की कार्यवाहक राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलने के लिए नयी दिल्ली पहुंचने पर मीडिया को संबोधित कर रहे थे।

सिद्धारमैया के कार्यालय ने कहा था कि राष्ट्रीय राजधानी की उनकी यात्रा कांग्रेस अध्यक्ष के एक फोन कॉल के बाद हुई है।

यह कोई गोपनीय बात नहीं है कि कांग्रेस विधायक दल के नेता सिद्धारमैया की महत्वाकांक्षा 2023 में पार्टी के अगला विधानसभा चुनाव जीतने पर दूसरे कार्यकाल के लिए मुख्यमंत्री बनने की है। पूर्व मुख्यमंत्री पहले ही कह चुके हैं कि वह बादामी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे जिसका वह वर्तमान में प्रतिनिधित्व करते हैं।

मई 2018 के विधानसभा चुनावों से पहले, सिद्धारमैया ने कहा था कि यह ‘‘संभवत:’’ उनका आखिरी चुनाव होगा और इससे पहले, 2013 के विधानसभा चुनावों के दौरान भी, उन्होंने कहा था कि यह उनका आखिरी चुनाव है और चुनाव बाद मुख्यमंत्री बने थे।

पार्टी सूत्रों के मुताबिक, सोनिया गांधी के साथ बैठक में कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों के नामों को भी अंतिम रूप दिये जाने की संभावना है, जिसमें बड़ा बदलाव होने की उम्मीद है। हालांकि, इस बारे में पूछे जाने पर सिद्धारमैया ने कहा, ‘‘नहीं... हम इस पर चर्चा नहीं करेंगे।’’

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डी के शिवकुमार हाल में दिल्ली में थे और उन्होंने इस संबंध में पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के साथ व्यापक चर्चा की थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Not interested in national politics, limited to Karnataka politics: Siddaramaiah

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे