अनुच्छेद 370: पाकिस्तान को भारतीय रेलवे का जवाब- दिल्ली और अटारी के बीच चलने वाली समझौता लिंक एक्सप्रेस रद्द

By रोहित कुमार पोरवाल | Published: August 11, 2019 06:50 PM2019-08-11T18:50:26+5:302019-08-11T19:19:16+5:30

उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तान ने लहौर और अटारी के बीच चलने वाली समझौता एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 14607/14608) को रद्द कर दिया। इसी के परिणाम स्वारूप दिल्ली और अटारी के बीच चलने वाली समझौता लिंक एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 14001/140020 रोक दी गई है।

Northern Railway CPRO: Samjhauta Link Express running between Delhi and Attari stands cancelled | अनुच्छेद 370: पाकिस्तान को भारतीय रेलवे का जवाब- दिल्ली और अटारी के बीच चलने वाली समझौता लिंक एक्सप्रेस रद्द

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsभारतीय रेलवे ने दिल्ली-अटारी के बीच चलने वाली समझौता लिंक एक्सप्रेस रोककर पाकिस्तान को जवाब दिया है।अनुच्छेद 370 को लेकर बौखलाया पाकिस्तान दिल्ली और लाहौर के बीच चलने वाली बस भी रोक चुका है।

जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 में नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा किए गए संशोधन के बाद पाकिस्तान तमतमाया हुआ है। पाकिस्तान ने दोनों देशों के बीच चलने वाली समझौता एक्सप्रेस रद करने का फैसला किया तो प्रतिक्रिया भारत से भी आई है। उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तान ने लहौर और अटारी के बीच चलने वाली समझौता एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 14607/14608) को रद्द कर दिया। इसी के परिणाम स्वारूप दिल्ली और अटारी के बीच चलने वाली समझौता लिंक एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 14001/140020 रोक दी गई है।

बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच समझौता एक्सप्रेस की शुरुआत 1976 में हुई थी। अनुच्छेद 370 को लेकर दोनों देशों के बीच तल्खी इतनी बढ़ गई कि पाकिस्तान ने दिल्ली लाहौर बस सेवा रोक दी। बीते गुरुवार को दिल्ली से लाहौर जाने वाली पाकिस्तान पर्यटन विकास निगम की बस में महज चार यात्री थे। दिल्ली और लाहौर के बीच चलने वाली बस सेवा की शुरुआत 1999 में अटल बिहारी वायपेयी सरकार के कार्यकाल में हुई थी। 


बता दें कि जम्मू-कश्मीर को लेकर भारत सरकार फैसले को देख पाकिस्तान लगातार कई मोर्चों पर बौखलाहट जाहिर कर रहा है। पाकिस्तान को उम्मीद थी कि संयुक्त राष्ट्र इस मामले पर उसकी कुछ मदद करेगा लेकिन ऐसा नहीं हुया। संयुक्त राष्ट्र ने मामले में हस्तक्षेप करने से मना कर दिया था। हालांकि, पाकिस्तानी सरकार लगातार सोशल मीडिया और पाक संसद में भारत सरकार के खिलाफ आक्रोश जाहिर कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जम्मू-कश्मीर में सीमा पर पाकिस्तानी सेना की तरफ से संघर्ष विराम तोड़ा जा रहा है जिसका भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है।
 

Web Title: Northern Railway CPRO: Samjhauta Link Express running between Delhi and Attari stands cancelled

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे