कोविड टीकाकरण करवाने वाली 120 साल की महिला को उत्तरी सैन्य कमांडर ने सम्मानित किया
By भाषा | Updated: May 21, 2021 21:35 IST2021-05-21T21:35:54+5:302021-05-21T21:35:54+5:30

कोविड टीकाकरण करवाने वाली 120 साल की महिला को उत्तरी सैन्य कमांडर ने सम्मानित किया
उधमपुर (जम्मू कश्मीर), 21 मई जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले के दूर-दराज के एक गांव में आगे बढ़कर कोविड—19 का टीका लगवाकर लोगों के लिये प्रेरणा का स्रोत बन गईं 120 साल की एक महिला को उत्तरी सैन्य कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल वाई के जोशी ने शुक्रवार को उनके आवास पर जाकर उन्हें सम्मानित किया ।
सेना के एक अधिकारी ने बताया कि लोगों में कोविड—19 निरोधक टीका लगवाने को लेकर हिचक के वातावरण के बीच 120 साल की ढोली देवी ने 17 मई को स्वयं को टीका लगवाया, जिसने स्थानीय लोगों की सोच में बदलाव ला दिया ।
अधिकारी ने बताया, ''महामारी के इस दौर में ढोली देवी आशा की उम्मीद बनी हैं और पूरा गांव अब उनसे प्रेरित होकर स्वेच्छा से टीकाकरण के लिये आगे आया है ।''
देवी ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि वह 120 साल की हैं और उन्होंने टीका लगवाया है तथा उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हुयी है ।
उनके पौत्र चमनलाल ने बताया, ''उन्होंने इस उम्र में टीका लगवाया है । उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हुयी और बुखार भी नहीं आया । उनकी सबसे टीका लगवाने की अपील है।''
उनके इस कदम से प्रभावित होकर कारगिल युद्ध के नायक लेफ्टिनेंट जनरल जोशी, जिले के डुडु तहसील के गर कटियार गांव में स्थित ढोली देवी के आवास पर गये । स्थानीय लोगों एवं शीर्ष सैन्य अधिकारियों की मौजूदगी में उन्होंने वरिष्ठ नागरिक का सम्मान किया ।
सैन्य अधिकारी ने कहा कि देवी ने अकेले पूरे गांव को टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिये प्रेरित किया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।