पूर्वोत्तर की युवती का एक युवक पर शादी का झांसा देकर बलात्कार करने का आरोप

By भाषा | Updated: May 20, 2021 22:48 IST2021-05-20T22:48:49+5:302021-05-20T22:48:49+5:30

Northeast woman accused of raping a young man by pretending to be married | पूर्वोत्तर की युवती का एक युवक पर शादी का झांसा देकर बलात्कार करने का आरोप

पूर्वोत्तर की युवती का एक युवक पर शादी का झांसा देकर बलात्कार करने का आरोप

नोएडा(उत्तर प्रदेश) 20 मई नॉलेज पार्क थानाक्षेत्र में रह रही पूर्वोत्तर की एक युवती ने पुलिस में एक युवक के विरूद्ध शादी का झांसा देकर बलात्कार करने की शिकायत दर्ज करायी है।

अपर पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) विशाल पांडे ने बताया कि यहां रह रही पूर्वोत्तर राज्य असम की एक युवती का आरोप है कि लोकेश नामक एक व्यक्ति ने संपर्क में आने के बाद अपने को कुंवारा बताकर उसके साथ दोस्ती की तथा वह शादी का झांसा देकर उसके साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगा।

पांडे का कहना है कि युवती के अनुसार लोकेश ने उसके साथ काफी दिनों तक बलात्कार किया और बाद में युवती ने जब शादी के लिए कहा तो वह टालमटोल करने लगा, इसी बीच युवती को पता चला कि लोकेश शादीशुदा है। जब उसने शादी के लिए दबाव बनाया तो, आरोपी ने युवती को जान से मारने की धमकी दी।

अपर उपायुक्त ने बताया कि घटना की रिपोर्ट पीड़िता ने थाना नॉलेज पार्क में दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपी फरार है, उसकी तलाश की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Northeast woman accused of raping a young man by pretending to be married

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे