दिल्ली मेट्रो की 'येलो लाइन' पर ब्रेक, जाम से बेहाल लोग, कई यात्रियों ने ट्विटर पर गुस्सा दिखाया

By सतीश कुमार सिंह | Published: May 21, 2019 06:38 PM2019-05-21T18:38:55+5:302019-05-21T18:38:55+5:30

Normal services have now resumed. Inconvenience is regretted. Please allow for some extra time in your commute till the bunching of trains eases. | दिल्ली मेट्रो की 'येलो लाइन' पर ब्रेक, जाम से बेहाल लोग, कई यात्रियों ने ट्विटर पर गुस्सा दिखाया

इस दौरान रुकी हुई ट्रेनों के कोचों में फंसे कई यात्रियों ने इसे लेकर ट्विटर पर अपना गुस्सा दिखाया।

Highlightsगुड़गांव निवासी जतिन टक्कर ने कहा, "मैं करीब 50 मिनट तक ट्रेन में फंसा रहा। हमें अंततः प्लेटफ़ॉर्म तक पहुंचने के लिए पटरियों पर चलना पड़ा।" शाहबाज न्यूटन नामक ट्वीटर यूजर ने लिखा, "येलो लाइन पर मेट्रो सेवाएं बाधित, एक घंटे से इंतजार कर रहा हूं।"

दिल्लीमेट्रो की 'येलो लाइन' के एक हिस्से पर मंगलवार को तकनीकी खामियों के बाद प्लेटफॉर्मों और ट्रेन कोचों के अंदर फंसे यात्रियों ने सोशल मीडिया पर अपने अनुभव साझा किये।

दिल्लीमेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) के अधिकारियों ने कहा कि सुल्तानपुर स्टेशन पर ओवरहेड वायर टूट जाने की वजह से मेट्रो सेवाएं बाधित हुईं, जिससे स्टेशन पर विद्युत सेवाएं प्रभावित हो गई थीं। इस दौरान रुकी हुई ट्रेनों के कोचों में फंसे कई यात्रियों ने इसे लेकर ट्विटर पर अपना गुस्सा दिखाया।


उन्होंने ट्रेन की पटरी पर चलते लोगों, खचाखच भरे प्लेटफॉर्म और स्वचलित सीढ़ियों पर भीड़ की तस्वीरें तथा वीडियो साझा किये। केन्द्रीय सचिवालय स्थित अपने दफ्तर में नियमित रूप से आने वाले गुड़गांव निवासी जतिन टक्कर ने कहा, "मैं करीब 50 मिनट तक ट्रेन में फंसा रहा। हमें अंततः प्लेटफ़ॉर्म तक पहुंचने के लिए पटरियों पर चलना पड़ा।"

शाहबाज न्यूटन नामक ट्वीटर यूजर ने लिखा, "येलो लाइन पर मेट्रो सेवाएं बाधित, एक घंटे से इंतजार कर रहा हूं।" ईश चन्द्रा ने स्टेशन की ओर जाते यात्रियों की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, "मेट्रो ट्रेन से कुछ टकरा गया। शायद बिजली के तार और इसके बाद चालक ने आपाकालीन ब्रेक लगाए। हम दस मिनट तक बिना एसी के मेट्रो के अंदर फंसे रहे।"

गौरतलब है कि गुड़गांव के हुडा सिटी सेंटर से दिल्ली के समयपुर बादली को जोड़ने वाली 49 किलोमीटर लंबी येलो लाइन पर सुबह 9 बजकर 32 मिनट पर ट्रेन सेवाएं रोक दी गईं और दोपहर डेढ़ बजे तक भी सेवाएं फिर से शुरू नहीं की जा सकी थीं। इसके चलते लोगों ने सड़क मार्ग का रुख किया और गुड़गांव से दिल्ली के बीच जाम की समस्या उत्पन्न हो गई। 

मेट्रो में तकनीकी खामी के चलते दक्षिणी दिल्ली में जाम

दिल्ली मेट्रो की 'येलो लाइन' पर तकनीकी खामी के चलते दक्षिणी दिल्ली में जाम की समस्या उत्पन्न हो गई। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने कहा कि गुड़गांव के हुडा सिटी सेंटर से दिल्ली के समयपुर बादली को जोड़ने वाली 49 किलोमीटर लंबी येलो लाइन पर सुबह 9 बजकर 32 मिनट पर ट्रेन सेवाएं रोक दी गईं और दोपहर डेढ़ बजे तक भी सेवाएं फिर से शुरू नहीं की जा सकी हैं।

इसके चलते लोगों ने सड़क मार्ग का रुख किया और गुड़गांव से दिल्ली के बीच जाम की समस्या उत्पन्न हो गई। यातायात पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "हौजखास और एमजी रोड के बीच सेवाएं बाधित हुई हैं। सबसे अधिक प्रभाव मेहरौली सर्कल पर पड़ा है।"

दिल्ली यातायात पुलिस ने ट्वीट किया, "मेट्रो लाइन में खामी के चलते कुतुब मीनार, सुल्तानपुर, घिटोरनी, छतरपुर, 100 फुट रोड, सीडीआर चौक, लाडो सराय, अरबिंदो मार्ग, एमजी रोड पर भारी यातायात है।" अधिकारी ने कहा कि दक्षिणी दिल्ली में दो से तीन घंटे तक भीषण जाम लगा रहा।

लोग मेट्रो से बाहर निकले और अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिये ऑटो अथवा टैक्सी लेने लगे। उन्होंने कहा कि फिलहाल यातायात सामान्य है। डीएमआरसी के अधिकारियों ने बताया कि गुड़गांव से दिल्ली के बीच सुल्तानपुर स्टेशन पर ओवरहेड वायर टूट जाने की वजह से मेट्रो सेवाएं बाधित हुईं, जिससे स्टेशन पर विद्युत सेवाएं प्रभावित हो गई थीं। 

Web Title: Normal services have now resumed. Inconvenience is regretted. Please allow for some extra time in your commute till the bunching of trains eases.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे