नोरका रूट्स ने सौम्या के परिजनों को बीमा राशि सौंपी

By भाषा | Updated: May 31, 2021 17:14 IST2021-05-31T17:14:18+5:302021-05-31T17:14:18+5:30

Norka Routes handed over insurance money to Soumya's family | नोरका रूट्स ने सौम्या के परिजनों को बीमा राशि सौंपी

नोरका रूट्स ने सौम्या के परिजनों को बीमा राशि सौंपी

तिरूवनंतपुरम, 31 मई विदेशों में रहने वाले केरल के लोगों के कल्याण के लिये काम करने वाली संस्था नोरका रूट्स ने बीमे की चार लाख रुपये की राशि सौम्या संतोष के परिजनों को सौंपी, जिनका फलस्तीनी रॉकेट हमले में इजराइल में निधन हो गया था ।

केरल के इडुक्की जिले के कीरिथोडु की रहने वाली सौम्या (30) इजराइल के तटीय शहर एशकेलों में एक बुजुर्ग महिला की देखभाल का काम करती थी ।

राज्य सरकार की एजेंसी नोरका रूट्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिकृष्ण नम्बूदरी ने कहा ‘‘न्यू इंडिया इन्श्योरेंस कंपनी के सहयोग से हमलोग केरल के प्रवासियों (विदेश में रहने वालों) को बीमा कवर मुहैया करा रहे हैं ।’’

उन्होंने कहा कि विदेशों में काम करने वाले केरल के लोगों के लिये नोरका की ओर से जारी प्रवासी पहचान पत्र सौम्या के पास था ।

सौम्या अपने पति से वीडियो कॉल पर बात कर रही थी कि उसी वक्त गाजा से किये गये रॉकेट हमले में उसकी मृत्यु हो गयी थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Norka Routes handed over insurance money to Soumya's family

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे