यात्रा के दौरान नॉनवेज ऑर्डर करने से बचे, परोसा गया अधपका चिकन, लोगों की हालत बिगड़ी

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: July 2, 2018 05:55 AM2018-07-02T05:55:37+5:302018-07-02T05:57:03+5:30

अगर आप रेलवे में नोनवेज खाना ऑर्डर कर रहे हैं तो ऐसा करने से बचे या थोड़ी सावधानी बरतें। दरअसल पुरी-सियालदह दुरंतो एक्सप्रेस में चार यात्री कथित रूप से अधपका चिकन खाने के बाद बीमार पड़ गए।

non-veg order in railway, avoid chicken, four condition worsened | यात्रा के दौरान नॉनवेज ऑर्डर करने से बचे, परोसा गया अधपका चिकन, लोगों की हालत बिगड़ी

यात्रा के दौरान नॉनवेज ऑर्डर करने से बचे, परोसा गया अधपका चिकन, लोगों की हालत बिगड़ी

कोलकाता, 2 जुलाई। अगर आप रेलवे में नोनवेज खाना ऑर्डर कर रहे हैं तो ऐसा करने से बचे या थोड़ी सावधानी बरतें। दरअसल पुरी-सियालदह दुरंतो एक्सप्रेस में चार यात्री कथित रूप से अधपका चिकन खाने के बाद बीमार पड़ गए। एक रेलवे अधिकारी ने कहा कि अधिकारियों ने उसके बाद विक्रेता का लाइसेंस रद्द करने का फैसला किया है।

भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) ने कहा कि खाने की सेवा देने वाले तीसरे पक्ष विक्रेता की सेवा को बंद करने और साथ ही उस पर भारी जुर्माना लगाने का फैसला किया है। आईआरसीटीसी भारतीय रेलवे के खानपान, पर्यटन और ऑनलाइन टिकट का काम देखता है।

आईआरसीटीसी के महाप्रबंधक देवाशीष चंद्रा ने कहा, "शनिवार रात को पुरी-सियालदह दुरंतो एक्सप्रेस में चार यात्री को अधपका चिकन दिया गया। यात्रियों ने खाना खाने के बाद बैचेनी की शिकायत की और एक नाबालिग बीमार पड़ गया।" उन्होंने कहा, "हमने विक्रेता कृष्णा इंटरप्राइजेज का लाइसेंस रद्द करने और साथ ही भारी जुर्माना लगाने का फैसला किया है।" अधिकारी ने कहा, "यात्री सुरिक्षत और ठीक हैं। हम मामले की आंतरिक जांच कर रहे हैं।"

वहीं उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद के वसंधुरा इलाके में कथित रूप से एक रेस्तरां से मोमोज खाने से 16 लोग बीमार पड़ गए हैं। इस मामले की शिकायत इंदिरापुरम थाने में की गई जिसके बाद रेस्तरां के 10 कर्मचारियों को हिरासत में लिया गया है।

एएसपी रवि कुमार ने बताया कि एक पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर रेस्तरां संचालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। खाद्य विभाग ने भी कार्रवाई करते हुए आज शाम रेस्तरां को सील कर दिया है। 

Web Title: non-veg order in railway, avoid chicken, four condition worsened

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे